School Leave Application-: दोस्तों सभी को कभी न कभी घर पर जरूरी काम आ जाने से या तबियत ख़राब होने से स्कूल से छुट्टी लेनी होती है लेकिन सभी स्कूलों में छुट्टी लेने के लिए छात्रों को एप्लीकेशन देनी होती है। लेकिन कई छात्रों को English में एप्लीकेशन लिखने का तरीका ही पता नहीं होता जिसके कारण उन्हें परेशानी होती है और इंग्लिश एप्लीकेशन लिखवाने के लिए यहाँ वहाँ भटकना पड़ता है । हमेशा परीक्षाओं में भी English Application लिखने के लिए दे दिए जाते हैं। आर्टिकल के माध्यम से स्कूल से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें, एप्लीकेशन लिखने का क्या बेस्ट फॉर्मेट है आदि के बारे में बताया जाएगा है। साथ ही आपको इंग्लिश एप्लीकेशन के सैंपल प्रदान किये जा रहे है जिसको देख कर आप एप्लीकेशन लिख सकते है । जिसमे अलग-अलग तरह से एप्लीकेशन लिखने के बारे में दिया जा रहा है जैसे – तबियत खराब होने के कारण छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखना, शादी में जाने के लिए एप्लीकेशन लिखना, घर में किसी आवश्यक कार्य होने की वजह से छुट्टी लेने के लिए आवेदन पत्र आदि की पूरी प्रक्रिया लेख में नीचे दी जा रही है।

स्कूल से छुट्टी लेने के लिए English में Application कैसे लिखें?


यदि अब छात्रों को छुट्टी लेनी है तो उन्हें पहले स्कूल में लीव एप्लीकेशन देनी होगी तभी उन्हें छुट्टी मिलेगी। स्कूलों में छात्रो को सबसे ज्यादा बिमारी होने के कारण ना चाहते हुए भी छुट्टी लेनी पड़ती है। उसके लिए भी छात्रों को पहले एप्लीकेशन देना आवश्यक होता है । ऐसे ही अब शादियों के सीजन आने पर कई छात्रों के द्वारा छुट्टी ली जाती है।

यहां से देखें English Leave Application फॉर्मेट और जाने टिप्स – leave application format


आवेदन पत्र को किस तरीके से लिखना है उसकी पूरी जानकारी आर्टिकल में दी जा रही यदि छात्र ने साफ़-साफ़ सही फॉर्मेट में अवकाश आवेदन पत्र लिखा है तो इसका प्रभाव टीचरों पर भी पड़ेगा जिससे छुट्टी मिलने में आसानी रहेगी। छुट्टी लेने के कारण व कैसे लिख सकते हैं उसकी जानकारी लेख में नीचे दी जा रही है। हमारे इस आर्टिकल में विभिन्न कारणों के माध्यम से लिए जाने वाले अवकाश का विवरण नीचे दिया गया है।

बीमार होने के कारण -: यदि छात्र की तबियत खराब है तो इसके लिए छात्र को एप्लीकेशन में अपनी तबियत के विषय में बताना होगा की क्या तबियत खराब हुई है। ज्यादा तबियत खराब होने के कारण यदि छात्र को लम्बी छुट्टी चाहिए तो छात्र को छुट्टी लेने की तिथि से ले कर जब तक छुट्टी चाहिए तब तक की तिथि भी एप्लीकेशन पत्र में लिखनी होगी।

शादी के लिए प्रार्थना पत्र -: ज्यादातर छात्रों को शादी में जाने के लिए एप्लीकेशन लिखने की आवश्यकता पड़ती है। अब शादियों का सीजन आने वाला है जिसमे इस विषय पर अधिक छात्रों को एप्लीकेशन लिखने की आवश्यकता पड़ेगी। जैसे शादी की तारीख पहले से ही तय हो जाती है तो छात्र उस तिथि के लिए सही से पहले से एप्लीकेशन लिख सकते हैं।

किसी आवश्यक काम के कारण -: छात्रों को कई बार ऐसे कामों के लिए भी छुट्टी लेनी पड़ती है जिसका कारण वे बता नहीं सकते तो वहां छात्र आवश्यक कार्य हेतु अवकाश आवेदन पत्र लिख सकते हैं। इस विषय पर भी छात्रों को छुट्टी मिल जाती है।

एप्लीकेशन प्लेन पेपर पर लिखें -: जो भी छात्र एप्लीकेशन लिखते हैं, यदि वे प्लेन पेपर पर साफ़ साफ़ सुन्दर अक्षरों में और बिना काट छाट के एप्लीकेशन लिखना चाहिए इस तरह से लिखी गयी एप्लीकेशन का बढ़िया प्रभाव पड़ता है । और आपको जल्दी से जल्दी और ज्यादा दिनों की छुट्टी मिल सकते है ।

Application for leave in school due to fever.


To,
The Principal,
[Your Name of the School],
[Your School Address].

Subject: Application for leave in school due to fever.

Respected Sir/ Madam,

Respected Sir/Madam I beg to say that, I am _ [Write Your Name], Student of class [Mention Your Class] of your school. As I am suffering from fever, I am unable to come to school for one day.

So I kindly request you to grant me leave on __ [Mention Your Leave Date].

I will be thankful for your kindness.

Thanking you.

Yours obediently,
[Your Name],
[Class and Section],
[Roll Number].

______________________________________________________________________________________________________________________________

Application For Leave In School For Marriage


To,
The Principal,
[School Name],
[City Name].

Subject: School leave application for marriage.

Respected Sir/ Madam,

I would like to bring to your kind attention that my name is _ [Write Your Name] and I am studying [ Mention Your Class] in your school. Sir, next month, my cousin’s marriage has been scheduled in our village/colony and I want to attend it.

Therefore, it is not possible for me to attend school from _ [Start Date] to [End Date]. I request you to please grant me leave for those days.

I shall be thankful to you.

Yours obediently,
[Your Name],
[Class and Section],
[Roll Number],
[Your Contact information].

============================================================================

Urgent Piece Of Work Leave Application For One Day Leave


To,
The Principal/Headmaster,
[Your School Name],
[Full Address with Pin Code],

Subject: Leave letter for urgent piece of work for school.

Respected Sir/Madam,

With due respect, I am writing this application to let you know that I have got some urgent work _ [Specify Your Work] today at my home. It is necessary for me to take leave for that work.

Therefore today I wouldn’t able to attend the classes. Kindly approve my leave request for one day. I will forever grateful to you for this.

Thanking you.

Yours faithfully,
[Your Name],
[Your Class],
[Roll No],
[Mobile Number].

[Date].

============================================================================

Application For Sick Leave In English For Class 5


To,
The Principal,
[Name of the school],
[Address],
[Date]

Subject: Sick leave application for class 5 Student.

Dear Sir/Madam,

I am [Student Mother Name] the mother of _ [Mention Student name] writing to inform you that my son/daughter is studying in class 5 of your school.

My son/daughter _ [Mention your son/daughter Name] is down with a fever/headache/chickenpox/cold and cough, and also the doctor has recommended him/her complete a few days of bed rest.

Therefore, I request you to kindly grant him/her sick leave for __ [Number of days] days from Date [Mention date Here ] to [Mention Date Here till]. I would like to request you to consider his participation.

Thanking you,

Yours Sincerely,
[Your Name],
[Your Son/Daughter Name],
[Roll No],
[Class and section],
[Mobile/Email ID].

[Date].

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *