हिंदी पहेली – Hindi Paheli

हिंदी पहेली – 1

प्रथम कटे तो दर हो जाऊं अंत कटे तो बंद हो जाऊँ,
केला मिले तो उछलू कूदू खाता जाऊँ,
बताओ मैं हूँ कौन ?

हिंदी पहेली – 2

वह क्या है, जिसे बिना हाथ लगाए या बिना पकडे तोड़ा जा सकता है?

हिंदी पहेली – 3

मैं जीवित नहीं हूँ, लेकिन मैं ख़तम हो सकती हूँ
बताऊ मैं क्या हूँ?

हिंदी पहेली – 4

अगर मैं तुम्हारे पास हूँ तो तुम मुझे लोगो को बाँटना चाहते हो
लेकिन अगर मुझे बांटते हो तो मैं ख़त्म हो जाता हूँ
बताऊ मैं क्या हूँ ?

हिंदी पहेली – 5

500 किलो रूई और 500 किलो लोहे में से क्या भारी है?

हिंदी पहेली – 6

ऐसी क्या चीज है जिसकी 88 चाबियाँ हैं
लेकिन फिर भी उसे खोला नहीं जा सकता ?

हिंदी पहेली – 7

ऐसा कौन है जो दिन में 20 बार दाढ़ी बना सकता है
लेकिन फिर भी उसके दाढ़ी है बढ़ी है ?

हिंदी पहेली – 8

पानी से निकला पेड़ एक
जिसमे पात नहीं पर डाल अनेक
इस पेड़ की ठंडी छाया,
बैठ के नीचे उसको पाया,
बताओ तो वो क्या है

हिंदी पहेली – 9

यह एक विषम संख्या है,
लेकिन इसमें से एक अंक को
निकालने से यह सम संख्या बन जाता है.
बताओ वह कौनसी संख्या है?

हिंदी पहेली – 10

4 और 4 कब मिलकर 8 से अधिक बनते हैं?

हिंदी पहेली – 11

एक गुफा में 32 कामगार दिन भर करते काम
रात को करते आराम अगर इनका न रखो ध्यान तो
दर्द देते खातरनाक कोई बताए इनका नाम?

हिंदी पहेली – 12

इस समय दाए से बाए क्या जा रहा है?

हिंदी पहेली – 13

मधुमक्खी, फूल के कान में क्या कहती है?

हिंदी पहेली – 14

एक गाये को 5 मीटर लंबी रस्सी से बांधा गया है
और उसका खाना 10 मीटर दूर रखा है
गाये खाना कैसे खायेगी ?

हिंदी पहेली – 15

एक गोले के कितने भाग होते हैं?

हिंदी पहेलियों के उत्तर

1- बन्दर

2- मौन वादा

3-बैटरी

4-सेक्रेट

5- 500 किलो लोहा

6- पियानो

7-नाई

8-फव्वारा

9- सात

10- 44

11- दांत

12-आपकी आँखे

13- Hi Honey

14- गाये को कोई रस्सी में नहीं बंधी है

15-दो बाहरी और आंतरिक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *