6 हिंदी मजेदार पहेलियाँ – 6 Amazing Riddle In Hindi

हिंदी पहेली नंबर 1

कॉलेज में एक नयी लड़की आयी…

सभी ने उससे उसका नाम पूछा…

लेकिन उसने किसी को अपना नाम नहीं बाताया…

बस जाते वक्त उसने Black Board पर एक Date लिख दी…

12-01-2001

अब आप बताओं कि उसका नाम क्या है ?

देखते है कौन-कौन सही उत्तर दे पाता है ।

है दिमाग तो लगाओं, वर्ना रहेने दो… :)😊

हिंदी पहेली नंबर 2

एक आदमी ने अपने नौकर से पूछा –

“कितने बज रहे है ?”

नौकर ने कहा –

“सुई के उपर सुई है, और जितने बजने वाले है,
उतने बजने में उतने ही मिनिट बाकी है ।”

तो बताओ घड़ी में क्या टाईम हुआ है ?

हिंदी पहेली नंबर 3

एक डॉक्टर ने आपको 3 गोलियाँ दी,

और हर आधे घंटे में 1 गोली खान को कहा…

बताइए कितना टाइम लगेगा गोली खाने में..

हिंदी पहेली नंबर 4

अपने 1 बाईक रेस में हिस्सा लिया,

आपने लास्ट बाईक सवार को ओवरटेक किया ।

तो बताओं अब आप कौन से स्थान पर होंगे ?

इस पहेली का उत्तर कोई दिमाग वाला ही दे पायेगा… चेलेंज

हिंदी पहेली नंबर 5

ड्राईवर ने K स्टेशन से गाड़ी रवाना की वो R स्टेशन पर पहुचने ही वाली था की सिग्नल आने बंद हो गए।R स्टेशन पर कुछ समय गाड़ी रुकी आगे चली तो B स्टेशन पर पटरियाँ ही उखाड़ दी गई गाड़ी नई पटरी पर चलते हुए K स्टेशन पर पहुची और यहाँ से चलते चलते S स्टेशन पर पहुची।
अब आपको गाड़ी के ड्राईवर का नाम बताना है?

हिंदी पहेली नंबर 6

मान लीजिए आप एक बस में सफ़र कर रहे हैं

जिसमें 10 सवारियाँ और सफ़र कर रही हैं

पहले स्टैंड पर 2 सवारियाँ उतरीं और 4 सवारियाँ चढ़ीं

दूसरे स्टैंड पर 5 सवारियाँ उतरीं और 2 सवारियाँ चढ़ीं

अगले स्टैंड पर 2 सवारियाँ उतरीं और 3 सवारियाँ चढ़ीं

अब बताओ कि बस में कुल कितनी सवारियाँ सफ़र कर रही हैं ?

कृपया अपना जवाब कमेंट में लिखकर दे

👍🏻👍🏻👍🏻 best of luck

Answer Here

उत्तर जानने के लिए यहाँ Click करे

उत्तर :

1.  9:50 (10 बजने में 10 मिनिट बाकी)

2. According to alphabet system in 12 place L in 1 place A in 20 place T and in 1 place again A so finally the name is lata

12=L
01=A
20=T
01=A

Lata

3.  1 घंटा लगेगा… एक गोली अभी, दूसरी आधे घंटे बाद, तीसरी दूसरे आधे घंटे बाद…

4. लास्ट बाईक वाले को ओवरटेक नहीं किया जा सकता…
आप यह बताओं कि आप लास्ट बाईक वाले को ओवरटेक कैसे करोगे???😂😂

5. Driver Hum Hi Hai

6. 11 (10 सवारी और 1 आप )

8 thoughts on “6 हिंदी मजेदार पहेलियाँ – एक आदमी ने अपने नौकर से पूछा कितने बज रहे है”

  1. एक आदमी ने अपने नौकर से पूछा –

    “कितने बज रहे है ?”

    नौकर ने कहा –

    “सुई के उपर सुई है, और जितने बजने वाले है,
    उतने बजने में उतने ही मिनिट बाकी है ।”

    तो बताओ घड़ी में क्या टाईम हुआ है ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *