प्रैक्टिस अभ्यास का महत्व –

बहुत समय पहले एक देश में जॉय नाम बड़ा ही कुशल तीरंदाज लड़का था। उसकी तीरंदाज़ी के किस्से जगह जगह मशहूर थे । वह अपनी तीरंदाजी दिखने शहर में एक मेले में जाता है । जहा पर बहुत सारे लोग उसको घेर लेते है और उसकी तीरंदाजी देखते है। उसकी तीरंदाजी देख कर सभी सभी लोग तारीफ़ करते है वो बड़ा खुश होता है।

किन्तु वह एक बूढा था जो उसकी तीरं दाजी पर कमेंट कर रहा था । और बोल रहा था Its only a Matter Of Practice एक दो बार उसने नज़र अंदाज किया किन्तु वो हर बार ये ही बोल रहा था Its Matter Of Practice । ये सुनकर उसको बड़ा गुस्सा आया। वो उस बूढ़े के पास गया और बोला जिस तरह मैं तीरंदाजी करता हु क्या आप कर सकते हो। कर सकते हो तो कर के दिखाओ और ये मत बोलो इतस मटर ऑफ़ प्रैक्टिस ।

ये सुनकर बूढ़ा बोलता है वो बोलता है मैं तो ऐसा नहीं कर सकता हु । चलो मैं तुम्हे एक बढ़िया चीज दिखता हूँ। वो बूढा आदमी तेल बेचता था। तो वो बड़ा एक कंटेनर तेल का पीपा लेता है जिसमे तेल भरा था और २-3 खाली बोतल लेता है जिसका मुँह छोटा था । वो खड़ा होकर तेल के पीपे से तेल उस छोटे मुँह वाली छोटी छोटी बोतल में भर देता है और एक बूंद भी तेल बहार नहीं गिरता है। ये देख कर सभी लोग आश्चर्य चकित हो जाते है और तारीफ करते है तो वो बूढ़ा आदमी बोलता है Its Only a Matter Of Practice । अब बूढ़ा बोलता है की तुम ये कर सकते हो। अब लड़के को ये एहसास होता है की वो ऐसा नहीं कर सकता है लड़का बोलता है नहीं मेरी इसमें प्रैक्टिस नहीं है मैं नहीं कर कर सकता हू |

मोरल ऑफ़ स्टोरी


दोस्तों हम जो भी चीज अच्छी हो या बुरी हो जिसकी हम प्रैक्टिस करते है हम उसमे माहिर हो जाते है आप जो कुछ भी प्राप्त करना चाहते है उसकी प्रैक्टिस कीजिये कहा जाता है Practice Makes Man Perfect आप वो सभी लक्ष्य को प्राप्त करेंगे जो आप चाहते है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *