हिंदी मजेदार पहेली – Hindi Paheliyan

Hindi Majedaar Paheliyan – Boojho To Jaane -Hindi Paheliyan 2023

हिंदी पहेली – 1

बूझो तो जाने
“English में “E” के बाद क्या आता है ?

हिंदी पहेली – 2

ऐसा कौनसा गेट है जिससे हम निकल नहीं सकते है

हिंदी पहेली – 3

अगर किसी पेन में लाल रंग की इंक हो तो
क्या आप उससे नीला लिख सकते है

हिंदी पहेली – 4

वह कौनसी कार है
जिसके ना पहिये है
और ना ही इंजन है
लेकिन वो फिर भी चलती है

हिंदी पहेली – 5

लगभग सभी लोग देखते है
किसी के __
____बहुत बड़े होते है
किसी के मध्यम होते है
किसी के ___
__ छोटे होते है
बहुत काम लोग होते है
जिनके _____पुरे होते है

सब में एक ही वर्ड आएगा बताओ वो वर्ड क्या है

हिंदी पहेली – 6

एक टेबल पर प्लेट में 3 एप्पल रखे है
और उससे खाने वाले 4 आदमी है
बताओ कैसे खाएंगे ?
की चारो के हिस्से में 1-1 आना ही चाहिए
लगाओ दिमाग अगर हो तो ?

हिंदी पहेली-7

वह कौनसी चीज है जो पुरे गांव में घूमती है
मगर मंदिर में जाने से डरती है

हिंदी पहेली-8

पानी से पैदा होता हूँ
और पानी में मर जाता हूँ
पानी से मेरा गहरा रिश्ता है
बताओ तो मैं कौन हु ?

हिंदी पहेली-9

ऐसी कौनसी चीज है जो बहार तो फ्री में मिलती है
लेकिन हॉस्पिटल में पैसे में मिलती है

हिंदी पहेली-10

ऐसी कौन सी सिटी है जिसमे हम घुस नहीं सकते है ?

हिंदी पहेली-11

सुनील की 5 बेटिया है
और हर बेटी का एक भाई है
तो बताओ सुनील के कुल कितने बच्चे है ?

हिंदी पहेली-12

पेट में अंगुली और सर पर पत्थर
जल्दी से बताओ उसका उत्तर
नहीं तो पड़ेगा एक पत्थर ?

हिंदी पहेली-13

ऐसी कौनसी भाषा है जो खाने के काम में आती है ?

हिंदी पहेली-14

माना की लड़की की आयु 18 वर्ष है तो उसके बाप का क्या नाम है
दिमाग हो तो बताओ मान जायेंगे ?

हिंदी पहेली-15

सब्जी क्यों जल जाती है
दूध क्यों उफान जाता है
पानी क्यों बह जाता है
बताओ तीनो सवाल का एक ही जवाब है

हिंदी पहेली उत्तर- Hindi Paheliyan Answer

1- इंग्लिश में E के बाद E आता है , 2- Colgate , 3- नीला, 4- सरकार, 5-सपने 6- एक एप्पल टेबल पर और ३ प्लेट में है, 7-जूते चप्पल,, 8-मछली, 9-ऑक्सीजन, 10-Eelectricity, 11-6, 12-अंगूठी, 13-chini & Spinach अरबी, 14-माना, 15-धयान ना देने से,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *