हिंदी मजेदार पहेलियाँ – Hindi Amazing Paheliyan

हिंदी पहेली -1

चार कोनों का एक नगर बना
चार कुए बिन पानी
चोर 18 उसमे बैठे लिए एक रानी
एक दरोगा तेज सबको पीट-पीटकर कुए में डाल,
बताओ क्या हूं मैं ?

 हिंदी पहेली -2

 जो तुझमे है वह उसमे नहीं , जो झंडे में है वह डंडे में नहीं ।

 हिंदी पहेली -3

वो क्या है जो हमेशा आता है पर कभी नहीं आता है

हिंदी पहेली -4

एक ऐसी सरकारी नौकरी जो कोई नहीं करना चाहता है

हिंदी पहेली -5

धन दोलत से बड़ी है ये सब चोजो से ऊपर है ये जो पाये महान बन जाये, बिन पाये मुर्ख बन जाये?

 हिंदी पहेली-6

क्रोध से सब को दुःख देते हैं
प्यार से सब को सुख देते हैं
सच भी हम हैं झूठ भी हम हैं
बताओ तो मेरा नाम क्या है ?

 हिंदी पहेली-7

जितना ज्यादा मै बढुंगा , उतना कम आप देख पाओगे

हिंदी पहेली-8

दुनिया के सबसे बड़े सांप का नाम बताओ।

हिंदी पहेली-9

ऐसे जानवर का नाम बताओ जिसके पास 32 दिमाग होते हैं.

हिंदी पहेली-10

गोल गोल की घागरी गली गली में रस बताते हो तो बता दे नहीं तो डंडे लगेंगे दस ?

हिंदी पहेली-11

इसे शहर का नाम बताव जो खाया भी जाता है ?

हिंदी पहेली-12

वो कौनसी चीज है जो धुप में
नहीं सूख सकती है ?

हिंदी पहेली-13

सोमवार का दिन था और चोर के पीछे पुलिश वाले लगे थे और पुलिस की गाड़ी में लाइट नहीं थी तो आप बताव की पुलिस चोर की गाड़ी का नंबर कैसे नोट करे गी.

All Hindi Paheliyan Answer

1- कैरम बोर्ड, 2- झा, 3- कल, 4- जल्लाद की नौकरी 5- विद्या , 6- शब्द, 7-अंधेरा 8-अनाकोंडा, 9-लीची, 10-जलेबी, 11-शिमला, 12-पसीना

उत्तर 13:- सोमवार का दिन था ना कि रात समझ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *