दोस्तों क्या आप जानते हैं कि IAS का Full Form क्या है?

IAS का Full Form – Indian Administration Services है।

यह भारत की सबसे प्रतिष्ठित सर्विस होती है IAS अधिकारी को भारतीय समाज बहुत सम्मान के साथ देखा जाता है। ऐसा कहा जाता है की भारत सरकार को सभी बड़े बड़े IAS अधिकारियों ही चलते है। क्योकि ये आईएएस अधिकारी ही देश के लिए प्लानिंग और योजनाए बनाते है और उनपर अमल करते है ।ऐसा कहा जाता है की नेता लोग तो केवल 5 साल के लिए चुन कर आते है किन्तु एक IAS अधिकारी 60 साल तक अपनी सर्विस देते है भारत राज्य के विभिन्न जिलों में पुलिस अधीक्षक IAS (DM) के अंतर्गत काम करते हैं। IAS अधिकारी के पास असीमित शक्तियाँ होती हैं, जिसके कारण इस पद की जिम्मेदारियाँ और प्रतिष्ठा और अधिक बढ़ जाती है।

आईएएस बनाने के लिए सिविल सेवा परीक्षा (CSE) को पास करना होता है यह परीक्षा काफी मुश्किल होती है सिविल सेवा परीक्षा में लगभग 8-10 लाख उम्मीदवारों में से केवल 1000 चुने जाते हैं आईएएस परीक्षा में सामान्य graduate से लेकर डॉक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक सभी भाग लेते हैं. इसलिए, इस परीक्षा में काफी कम्पटीशन है और selection बहुत मुश्किल से होता है, इसलिए हमारे देश में सिविल सेवा परीक्षा(CSE) को सबसे कठिन परीक्षा माना जाता है |

भारत सरकार IAS का सिलेक्शन करने के लिए प्रत्येक वर्ष UPSC, all India services और विभिन्न central civil service civil service examination (CSE) आयोजित करता है | भारत में IAS – Indian Administrative Service, IPS – Indian Police Service and IFoS -Indian Forest Service को अखिल भारतीय सेवा (All India services) के रूप में जाना जाता है | बाकि सर्विसेज को services, Central civil services के रूप में जाना जाता है |

IAS परीक्षा की Eligibility Criteria

IAS और IPS में भर्ती के लिए उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना चाहिए |

आईएएस परीक्षा के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता किसी भी विषय में graduate होना चाहिए। कोई भी ग्रेजुएट इस परीक्षा को दे सकता है graduation में कोई न्यूनतम प्रतिशत मानदंड नहीं है केवल पास भी ये परीक्षा दे सकता है । केवल आवश्यक शर्त यह है कि graduation की डिग्री सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से होनी चाहिए।

उम्मीदवार जो अपने graduation पाठ्यक्रम के last year में हैं, वे इस शर्त के साथ भी आवेदन कर सकते हैं कि वे verification के समय अपनी graduation की marks sheet को प्रस्तुत करना होगा

IAS परीक्षा के लिए Age criteria

इस परीक्षा के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए। उम्मीदवार की आयु की गणना अधिसूचना वर्ष की पहली अगस्त से की जाएगी।

  • सामान्य वर्ग के लिए 32 वर्ष
  • ओबीसी वर्ग के लिए 35 वर्ष
  • एससी और एसटी वर्ग के लिए 37 वर्ष निर्धारित किए गए हैं
  • विकलांग श्रेणी में और भी अधिक छूट है।

आईएएस ऑफिसर बनाने के बाद मिलने वाले पद ?

एक IAS Officer को निम्न लिखित पद मिलते है.

  • जिला कलेक्टर
  • आयुक्त
  • मुख्य सचिव
  • सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों के प्रमुख
  • कैबिनेट सचिव
  • चुनाव आयुक्त आदि

इन फुल फॉर्म लिस्ट को भी देखे –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *