हिंदी मजेदार पहेली – Hindi Paheliyan

पहेली -1

सबसे पहले है “” है बीच में भी “ ” है, इसके अंत में है “” है, न तो कटी पतंग है न हरियाली घास । ना ही चूहा बिल्ली है, जंगल में पेड़ो पर रहता है, सुर में रहकर कुछ गाता है, तो वो क्या है क्या?

पहेली –2

पंकज के पिता के तीन बड़े पुत्र हैं, बड़े बेटे का नाम ‘नीरज’ है और छोटे बेटे का नाम ‘कमल’ है, तो बताओ तीसरे बेटे का क्या नाम है?

पहेली –3

एक गमला 6 रु में बेचेगे तो 4 Rs. लाभ, वही गमला 10 Rs. में बेचोगे, तो कितना लाभ होगा ?

पहेली –4

दिन में सोये, रात में रोये जितना रोये उतने आंसू टपकाये , जितने आंसू टपकाये उतना खोये

पहेली –5

सारे जगत की सैर में करता, धरती पर कभी पाँव न रखता, रात अँधेरी मेरे बगैर, बताओ क्या है मेरा नाम ?

पहेली –6

सूत्रधार हूँ प्यार का लटका हुआ गले में रोबदार सा, कीमत मत लगाना, क्योंकि मुझ में छिपी उसकी जिंदगी, जिसके भी हूँ मैं नाम का।

पहेली –7

खाने की ऐसी चीज जो टूटने पर, ही खायी जाती है ?

पहेली –8

एक लाठी की सुनो कहानी, भरा इसमें मीठा पानी सभी की ये प्यास बुझाता
गर्मी में बहुत ही भाता

पहेली –9

तुम्हारे पास ऐसा क्या है जिसे तुम सुन सकते हो, कंट्रोल भी कर सकते हो, लेकिनहाथ नहीं लगा सकते हो या देख नहीं सकते |

पहेली –10

मैं हमेशा तुमारे साथ रहती हूँ, तुम्हारे हर काम की नक़ल करती हों, तुम्हारे आगे पीछे चलती हु लेकिन तुम मुझे छू या पकड़ नहीं सकते बताओ मैं कौन हूँ?

पहेली –11

हरा आटा, लाल परांठा, मिल–जुल कर सब सखियों ने बांटा और एक दूसरे को लगाया

पहेली –12

मैं एक बच्चे को दो बना देता हु बताऊ तो मेरा नाम ?

पहेली –13

क्या है जिसके एक चेहरा और दो हाथ हैं लेकिन पैर नहीं दिन भर चलता है फिर भी कही जाता नहीं है?

पहेली –14

माउंट-एवरेस्ट की खोज से पहले पृथ्वी की सबसे ऊंची चोटी कौनसी थी?

पहेली –15

तुम मुझमें से जितना निकालोगे में उतना ही बड़ा होता जाउँगा, बताओ मैं कौन हु?

उत्तर


१-पपीहा

2-पंकज

3-8 रुपये

4– मोमबत्ती

5- चन्द्रमा

6-मंगलसूत्र

7-अंडा , अखरोट

8-गन्ना

9-आवाज़

10-

11- मेहंदी

12- दर्पण

13- घडी

14-माउंट एवेरेस्ट ही थी बस पता नहीं था

15-छेद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *