हिंदी मजेदार पहेली – Hindi Paheliyan

हिंदी पहेली -1

ऐसा कौन सा फल है
जो कभी ख़रीदा नहीं जा सकता ?

हिंदी पहेली -2

ऐसी कौन सी चीज है
जिसके पैर नहीं हैं
फिर भी वह चढ़ती भी है और उतरती भी है ?

हिंदी पहेली -3

दो अंगुल की है सड़क उस पर रेल चले बेधड़क
लोगों के हैं काम आती समय पड़े तो खाक बनाती।

हिंदी पहेली -4

दिखता नहीं पर पहना है
यह सभी नारी का गहना है

हिंदी पहेली -5

बिना चूल्हे के खीर बनी बड़ी मुश्किल से
ना मीठी ना नमकीन
थोड़ा-थोड़ा खा गए बड़े बड़े शौकीन

हिंदी पहेली -6

ऐसी क्या चीज है जिसे आप दिन भर उठाते और रखते हैं
इसके बिना आप कहीं भी जा नहीं सकते।

हिंदी पहेली -7

काली हूं पर कोयल नहीं लंबी हूं पर डंडी नहीं
डोर नहीं पर बांधी जाती सबकी मैया मेरा नाम बताती।

हिंदी पहेली -8

ऐसी क्या चीज है जो आंखों के सामने आ जाये तो
आंखें बंद हो जाती है।

हिंदी पहेली -9

हाथ आए तो सौ दो सौ काटे
जब थके काम न करे तो पत्थर चाटे।

हिंदी पहेली -10

एक माता के दो पुत्र दोनों महान अलग प्रकृति के
भाई भाई से अलग एक बिलकुल ठंडा दूसरा आग बबूला

हिंदी पहेली -11

ऐसा एक गाना बताइए
जिसे सारी दुनिया गाती है
भले ही भाषा अलग अलग हो ।

हिंदी पहेली -12

सफ़ेद डिब्बा देखा एक निराला ना ढकना न ताला
न पेंदा नाही कोना बंद है उसमें चांदी सोना।

हिंदी पहेली -13

अगर आपके सामने आपकी बहन
निर्वस्त्र रूप में सामने आ जाए
तो आप क्या करेंगे ?

हिंदी पहेली -14

ना किसी से प्रेम ना किसी से बैर
सबके गानों की रौनक है बढ़ती
फिर भी मुझ पर थप्पड़ पड़ती।

हिंदी पहेली -15

दो अक्षर का नाम है रहता हरदम जुखाम है
कागज मेरा रुमाल है बताओ मेरा क्या नाम है।

हिंदी पहेलियों का उत्तर

1.मेहनत का फल, 2– शराब, 3-माचिस, 4-लज्जा, 5-चूना, 6-कदम-पाँव, 7-चोटी, 8-रोशनी, 9- चाक़ू, 10-चाँद-सूरज, 11- हैप्पी बर्थडे टू यू , 12- अंडा , 13- गोदी ले लेंगे (ना समझ बच्ची होगी) , 14- ढोलक, 15-पेन ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *