लेटेस्ट हिंदी पहेलियाँ उत्तर सहित – New Hindi Paheliyan 2023

पीपल की ऊंची डाली पर,बैठी वह गाती है।
तुम्हें हमें अपनी बोली में वह संदेश सुनाती है।

-कोयल

पानी का मटकापेड़ पर लटका।
हवा हो या झटका उसको नहीं पटका।

-टमाटर

दिन में सोये रात में जागे
रात में जागे रात में रोये
जितना रोये उतना खोये ?

-मोमबत्ती

सर है, दुम है, मगर पांव नहीं उसके।
पेट है, आँख है, मगर कान नहीं उसके।

-सांप

कबूतर आसमान में उड़ता है मगर रहता कहाँ है?

-पानी में

बिना पांव के दौड़ लगाता,
जहरीला हूँ मैं कहलाता।
साल में एक दिन पूजा करते,
नाम से मेरे सब हैं डरते।।

-सांप

घुसा धागा मेरे आँख में
शर्ट पर जा चिपका मैं
दर्जी के घर से मैं भागा
संभाल उसकी शर्ट मैं

– बटन

उसे रात भर नींद न आए, औरों के घर घुस जाए।
जब तक घर का कोई जागे, जो पा जाए लेकर भागे।
पकड़ा जाए तो जूते खाये और जेल की चक्की पीसे ।।

-चोर

एक बस्तु को मैंने देखा, जिस पर हैं दांत।
बिना मुख के बोलकर, करे रसीली बात।।

– हारमोनियम

कद के छोटे कर्म के हीन
बीन बजाने के शोकीन
झापड़ पड़े तो शांत हो जाए
बताओ कौन?

– मच्छर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *