डॉक्टर कैसे बने – Doctor Kaise Bane

दुनिया का जो सबसे नोबल पेशा माना जाता है और धरती का भगवान भी कहा जाता है वो है । कई डॉक्टर धरती के भगवान ही है उनकी एक दवाई और बढ़िया ट्रीटमेंट से आदमी मौत के मुँह से बहार आ जाता है । डॉक्टर Doctor को सदैव समाज और दुनिया में काफी सम्मान की नज़रो से देखा जाता है और इस प्रोफेशन में ढेर सारा पैसा भी है लेकिन इसके साथ ही साथ डॉक्टर को सदैव अपनी सुख-सुविधा और निजी जीवन से ऊपर उठ कर Patient की सेहत, Satisfaction और ख़ुशी की फ़िक्र करनी पड़ती है । जिसके कारण कई बार डॉक्टर की निजी ज़िंदगी प्रभावित होती है चाहे जो भी हो डॉक्टर बनाना एक सौभाग्य की बात है डॉक्टर को धरती का भगवान भी कहा जाता है ।

डॉक्टर बनने के लिए आवश्यक योग्यता

  • इसके लिए आपको 12th में पीसीबी (PCB) अर्थात फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी सब्जेक्ट होना जरुरी है
  • 12th भी आपको 50% मार्क्स के साथ पास होना चाहिए
  • इंग्लिश भाषा में अच्छी पकड़ होनी चाहिए क्योकि पूरी पढाई इंग्लिश में ही होती है

उपरोक्त योग्यता होने के साथ आप विभिन्न राज्यों और केंद्र सरकार दवरा लिए जाने वाले एंट्रेंस एंट्रेंस टेस्ट देने के लिए एलिजिबल है ।

डॉक्टर बनने के लिए मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी

डॉक्टर बनाने के लिए आपको ग्यारवी के बाद से ही कठोर परिश्रम करना शुरू कर देना चाहिए। और मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम की तयारी शुरू कर देनी चाहिए

डॉक्टर बनने के लिए होने वाले मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट

यदि आप आप 12th क्लास में पढ़ रहे है या अपने 12th क्लास को पास 50% मार्क्स के साथ पास कर लेते है तो तो आप और आपने मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम दे सकते है। लेकिन एग्जाम देना ही डॉक्टर बनने की गारंटी नहीं है। इसके लिए आप को इस एग्जाम में अच्छी रैंक लाना होगी अर्थात टॉप में आना होगा तभी आपका एडमिशन मेडिकल कॉलेज में हो पायेगा। अगर आपकी रैंक अच्छी नहीं है तो भी आपका एडमिशन नहीं हो पायेगा क्योकि टॉप रैंकर्स द्वारा सीट फुल हो जाएगी तो ये ध्यान रखे की रैंक आना बहुत जरूरी है मेडिकल में एडमिशन के लिए।

मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट

AIIMS Entrance Examination – All India Institute of Medical Sciences (AIIMS)
AIPMT – All India Pre-Medical/Pre Dental Entrance Examination (AIPMT)

MP PMT – MP PMT Entrance Examination
MH CET – Maharashtra Common Entrance Test
DPMT – Delhi University Pre-Medical Test
PMET – Punjab Medical Entrance Test)
UPMT -Uttar Pradesh medical entrance टेस्ट

एंट्रेंस एग्जाम होने के बाद इसका रिजल्ट जारी किया जाता है जिसमे आपके मार्क्स और रैंक बताई जाती है इसके बाद आपकी काउंसलिंग के जाती है जिसमे आपको बताया जाता है की आपके रैंक के अनुसार कितनी सीट्स खाली है और वो कौन कौन से कॉलेज में है । इससे आपको पता चलता है की आपके रैंक के अनुसार कॉलेज में एडमिशन की सीट खाली है जहा आपको एडमिशन मिल सकता है। इनमे से आपको एडमिशन के लिए कॉलेज सेलेक्ट करना पड़ता है।

एंट्रेंस एग्जाम पास करे आपको डॉक्टर (Doctor) बनने के लिए एंट्रेंस एग्जाम को पास करना ही होगा साथ ही आपको अच्छी रैंक भी लानी होगी तभी आपको कोई अच्छा कॉलेज मिलेगा और आप डॉक्टर बन सकते है साथ ही अगर आप अच्छे मार्क्स लाते है एंट्रेंस एग्जाम में तो आपको गवर्मेंट कॉलेज जैसे AIIMS या राज्यों द्वारा संचालित मेडिकल कॉलेजमें एडमिशन मिल सकता है। अगर आप का एडमिशन सरकारी मेडिकल कॉलेज में होता है तो बहुत बढ़िया क्यों की सरकारी मेडिकल कॉलेज में फीस बहुत कम भरना पड़ती है और प्रैक्टिस के लिए काफी सारे मरीज और टाइम मिलता है ।

मेडिकल कॉलेज की पढाई


अगर अपने अच्छी रैंक के साथ एंट्रेंस एग्जाम को पास कर लिया है तो आप को एक अच्छे मेडिकल कॉलेज में एडमिशन मिल जायेगा और आपकी मेडिकल की पड़े शुरू हो जायगी। आपको लगभग 4 साल के लिए मेडिकल कॉलेज में पढाई करना पड़ेगी। इसमें भी आपको अच्छे नंबर लाना होगा अगर आप एक सफल डॉक्टर (Doctor) और स्पेसलिस्ट बनना चाहते है।

इसके बाद आपको MBBS Doctor बनने के लिए करीब 1 साल के लिए किसी मेडिकल कॉलेज में इंटर्नशिप करना होगा जो की जरूरी है ।

डॉक्टर बनने लिए 1 साल की इंटर्नशिप करे


मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर की पढाई पूरी करने के बाद आपको कम से कम 1 साल के लिए किसी मेडिकल कॉलेज में इंटर्नशिप करना जरुरी है आपको कुल 5 साल पढना होगा एक डॉक्टर बनाने के लिए ।

आप जैसे ही मेडिकल कॉलेज से (MBBS) की पढाई पूरी करके करते है और साथ ही 1साल की इंटर्नशिप पूरी कर लेते है तो इसका बाद आपको मेडिकल काउंसिल ऑफ़ इंडिया (MCI) द्वारा MBBS की डिग्री दी जाती है जिसके बाद आप किसी हॉस्पिटल में डॉक्टर बन सकते है

दोस्तों आशा करता हूँ की ये जानकारी आपको पसंद आयी होगी इससे आपको डॉक्टर कैसे बनते है ये पता चल गया होगा और ये भी की डॉक्टर कितनी कठिन पढाई और तयारी के बाद आप डॉक्टर बन सकते है अगर आप डॉक्टर बनाना चाहते है तो अभी से अपनी तैयारी में लग जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *