खाली स्थान भरो पहेलियाँ – Fill In The Blank Paheliyan

Fill in The Blank with One Word: Paheliya, Puzzles in Hindi

दिमाग चलाओ और जबाब दो.

________ _______ तरसते थे एक________ के लिए।

वो ________ भी आया. एक _________ के लिए।

सोचा उस ________ को रख लू हर ______ के लिए।

पर वो____ भी ना रुका एक_______ के लिए।

इन 9 खाली जगह में एक ही शब्द आयेगा..वो भी (दो) अक्षर में ,जिसमे कोई मात्रा नहीं है
बुद्धिमानी की परीक्षा

best of luck Dimag Lagao

इस सवाल का उत्तर सिर्फ बुद्धिमान ही दे सकते है। देखते है अपने ग्रुप में कितने बुद्धिमान हो

उत्तर जानने के लिए अंत में देखे –

पहेली : एक ऐसी चीज़ का नाम बताओ जिसकी आँखों में अगर अंगुली डालो तो वह अपना मुँह खोल देती है?

उत्तर – कैंची

पहेली – मीना की 6 बहने थी। सबकी मासी थी पर मीना की नही थी। कैसे?
जवाब- वो मासी मीना की माँ थी।
मीना की माँ बाकी बहनों के लिए मासी थी पर टीना के लिए नही।

पहेली : ऐसा क्या है जो हमेशा आता तो है लेकिन पहुंचता कभी नहीं?
उत्तर :- आने वाला कल।
आने वाला कल हमेशा आता हैं लेकिन पहुँचता कभी नही है।

पहेली : ऐसा कौन सा बैग है जो सिर्फ भीगने पर ही काम आता है?

उत्तर – टी-बैग।
टी – बैग को जब भींगाते तब ही वह चाय बनाने के का में आती हैं।

पहेली : अगर 8 को आधा कर दिया जाए तो 0 और 4 के अलावा और क्या जवाब आएगा?
उत्तर – 3.।
8 को जब समरूपता से आधा करेंगे तब वो 3 हो जाता है।

उत्तर जानने के लिए यहाँ Click करे

Answer is: पल / pal

पल पल तरसते थे एक पल के लिए। वो पल भी आया. एक पल के लिए। सोचा उस पल को रख लू हर पल के लिए।
पर वो पल भी ना रुका एक पल के लिए।

One thought on “9 खाली जगह में एक ही शब्द Hindi Whatspp Puzzles”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *