टॉप 25 सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर सहित – Top 25 GK Questions

1. ऐसा कोनसा प्राकृतिक पदार्थ है जो कभी खराब नहीं होता है ?

2. दुनिया की कितनी % जनसंख्या किस करती है ?

3. जब आसमान से बिजली गिरती है तब तापमान कितना हो सकता है ?

4. सबसे ज़्यादा लोग किस महीने में पैदा होता है ?

5. दुनिया के कितने % लोग बाये हाथ का इस्तेमाल करते है ?

6. खाने का स्वाद किस चीज़ के कारण आता है ?

7. नीबू और स्ट्रॉबेरी में किस में अधिक शक्कर पायी जाती है ?

8. दुनिया के कितने % पौधे सुमन्द्र के अंदर होते है ?

9. औसतन लोग बिस्तर पर जाने के जाने के बाद कितनी देर के बाद सो जाते है ?

10.पक्षियों को निगलने की लिए किस चीज़ की अवाश्यकता होती है ?

11. एक आदमी के चिल्लाले की आवाज़ अधिकतम कितनी दूरी तक सुनाई देती है ?

12. दुनिया का कोनसा ऐसा देश है जहाँ सेना नहीं है ?

13. सबसे ज़हरीली मछली कोनसी है ?

14. ऐसा कोनसा पक्षी है जो घोसला नहीं बनता है ?

15. ऐसा कोनसा पक्षी है जो अपने बच्चो को दूध पिलाता है ?

16. ऐसा कोनसा जीव है जिसका सर काटने के बाद भी एक हफ्ते तक ज़िंदा रह सकता है ?

17. दुनिया का कोनसा जानवर है जिसकी तीन आखे होते है ?

18.फलों की रानी किस फल को कहा जाता है ?

19. घोड़े के कितने दाँत होते है ?

20. मुर्गी के बच्चे को अंडे में से बहार आने में कितने दिन लगते है ?

Answer Here

उत्तर जानने के लिए यहाँ Click करे

उत्तर :

ANS 1: शहद

ANS 2: 90 %

ANS 3: 30000 डिग्री

ANS 4: अगस्त में

ANS 5: 11 %

ANS 6: स्लाइवा यानी लार मिलने के बाद

ANS 7: नीबू में

ANS 8: 85 %

ANS 9:7 मिनट के बाद

ANS 10: ग्रैविटी की

ANS 11: 180 मीटर तक

ANS12: आइसलैंड

ANS13: स्टोनफिश

ANS14: कोयल

ANS15: चमगादड़

ANS16: कॉकरोच

ANS17: TUATARA

ANS18: लीची

ANS19: 40 दाँत

ANS20: 21 दिन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *