Sabse Jyada Salary Wali Job – नमस्कार दोस्तों , क्या आप जॉब के बारे में सोच रहे है ? क्या आप जानते हैं दुनिया मे सबसे ज्यादा सैलरी वाली नौकरी कौन सी है ? यदि नही तो इस पोस्ट में हम आपको यही जानकारी देने वाले हैं।

यूँ तो इंडिया में सरकारी जॉब्स को ही शुरू से बढ़िया जॉब मन गया है, लेकिन मुख्या बात यह है कि ज्यादा पैसे वाली नौकरियां केवल प्राइवेट सेक्टर में हीं देखने को मिलती हैं। आपको पता होना चाहिए की भारत के राष्ट्रपति तक को भी 1.5 लाख मासिक सैलरी मिलती है । तो चलिए जानते हैं Top 10 Highest Paying Jobs in Hindi के बारे में –

Top 10 सबसे ज्यादा सैलरी वाली नौकरी – Top 10 Jyada Salary Wali Job

Job NameYearly Salary
Company CEO15 to 20 Lakh
Surgeon40 to 50 Lakh
Business Analyst45 to 50 Lakh
Data Scientist5 to 7 Lakh
Pilot11 to 15 Lakh
Chartered Accountant6 to 10 Lakh
Advocate10 to 50 Lakh
Software Engineer5 to 10 Lakh
Video Game Designer7 to 12 Lakh
Investment Banker20 to 50 Lakh

दुनिया भर में सरकार ही सारे काम नहीं कर सकती है देशो की जनसख्या ज्यादा और सरकारी जॉब कम होते है इसलिए ज्यादातर देशो ने प्राइवेट जॉब को बढ़या जाता है। औद्योगिकीकरण के बाद से बहुत तेज़ी से विभिन्न प्रकार की कंपनियों का विकास हुआ । इस प्रक्रिया ने एक नए प्रकार के जॉब को जन्म दिया , जिसे सीईओ यानी चीफ एग्जीक्यूटिव अफसर कहा जाता है।

CEO – Chief Executive Office

CEO अर्थात Chief Executive Officer होता है। यह किसी भी कंपनी में उसके मालिक के बाद सबसे ज्यादा रिस्पांसिबिलिटी वाला पद होता है जिनका काम उस company को बढ़िया और प्रॉफिट में सुचारू रूप से चलाये रखना और भविष्य के लिए नए नए प्रोजेक्ट के बारे में सोचना होता है। सीईओ अपने क्षेत्र के निपुण और अनुभवी इंसान होते हैं जो अपने एक्सपेरिंस के आधार पर उस संस्था को आगे बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव और निर्णय लेते हैं।

शल्य चिकित्सक ( Surgeon ) – स्वास्थ्य के क्षेत्र में सर्जन्स बहुत ही रेपुटेड जॉब होता है और वर्तमान समय मे सर्वाधिक सैलरी सर्जन्स को मिलती है। जैसा कि नाम से स्पष्ट है कि इनका काम शल्य चिकित्सा (surgery) करना होता है। सर्जन्स का मुख्या काम किसी भी मरीज का ऑपरेशन करके उसके रोग को दूर करना होता है।

बिज़नेस एनालिस्ट (Business Analyst) – Business Analyst भी दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी वाली जॉब में से एक है। सबसे ज्यादा पैसा किसी बिज़नेस से ही बनाया जा सकता है जिस कारण इस क्षेत्र में Brain Stroming and Smart Work की बहुत जरूरत पड़ती है। एक बिज़नेस एनालिस्ट का मुख्य कार्य मार्केट को समझकर उसमें ज्यादा से ज्यादा बिकने वाले प्रोडक्ट के लिए रूपरेखा तैयार करना होता है । आसान भाषा मे समझे तो TV पर दिखने वाले product advertisement से लेकर उसके बारे में लिखे जाने वाले आर्टिकल्स तक का प्लान यही करते हैं।

डेटा साइंटिस्ट (Data Scientist)
डाटा साइंटिस्ट का मुख्या काम किसी भी बिज़नेस को ग्रो करने के लिए मार्केट की समझ होना आवश्यक है । इस काम के लिए प्रमुख काम है कि कंपनी के पास अधिक-से-अधिक जानकारी मौजूद हो और यही इनफार्मेशन जुटाना काम होता है एक डेटा साइंटिस्ट का।

डेटा साइंटिस्टों का काम यहाँ तक सीमित नही है , इसके अलावा भी उन्हें actionable data इकट्ठा कर के उन्हें अलग अलग तरीके के कामों में उपयोग लायक बनाना पड़ता है । आवश्यक है कि आपके पास गणित और कंप्यूटर का एक अच्छा नॉलेज हो , तभी आप यह जॉब पा सकते हैं।

पायलट (Pilot)
हवाई जहाज का पायलट भी सबसे ज्यादा सैलरी और रेपुटेड नौकरी में गिना जाता है। दरअसल इनके हाथों में सैकड़ो लोगों का जीवन होता है जिस कारण एक बेहद trained और कुशल व्यक्ति हीं pilot बन पाता है। यही कारण है कि इन्हें ज्यादा तनख्वाह दी जाती है।

CA (Chartered Accountant)
कॉमर्स के छात्रों का ड्रीम जॉब माना जाता है चार्टर्ड आकाउंटेन्ट की नौकरी को सबसे शानदार और कमाई वाली जॉब में से एक माना जाता है। इनका मुख्या काम कंपनी के कैशफ्लो और एकाउंट्स का ध्यान रखना और Profit /loss कैलकुलेट करना है । भारत में इनके लिए बेहद कम सरकारी सीट्स मौजूद हैं जिस कारण बेहद कम छात्र हीं यह एग्जाम क्लियर कर पाते हैं।

वकील (Advocate)
वकालत के फील्ड में वर्तमान में बहुत पैसा कमाया जा सकता है। एक अच्छे वकील को अपने प्रत्येक केस को लड़ने के लिए ज्यादा से ज्यादा रकम दी जाती है , इसके अलावा यदि सरकारी वकील की बात करें तो उन्हें अलग से तनख्वाह भी मिलती है। इनका मुख्या काम अपने क्लिंट को सजा से बचाने का है ये कानून के लूप होल्स को जानकार अपने क्लाइंट को बचते है। इनको देश के नियम कानून की अच्छी जानकारी होती है। इस क्षेत्र में जाने के लिए आपके पास लॉ की डिग्री और कानून की अच्छी समझ होना आवश्यक है।

सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer)
दुनिया भर में आधुनिक युग में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मांग बेहद तेज़ हो चुकी है। हर वर्ष सबसे ज्यादा इन्हें हीं भारत के बाहर से अच्छी सैलरी वाली जॉब्स के ऑफर मिलते हैं जिस कारण यह काफी हाइप वाली नौकरी है। अगर आप पढ़ने और नयी नयी टेक्नॉलजी सीखने में इंटरेस्ट
है तो यह फील्ड आपके लिए ही है। इसमें जीवन भर आपको लर्निंग करना पड़ेगी। ध्यान दें software engineering में अच्छी कमाई तभी है यदि आप इस क्षेत्र में mastery हों।

Video Game Designer and Developer
यदि आप क्रिएटिव हैं और कुछ कर गुजरने का जज्बा है और Top 10 salary wali job ढूंढ रहे हैं तो यह काम आपके लिए हीं है। दुनिया भर में मोबाइल और कंप्यूटर पर गेम्स खेलने का क्रेज़ लगातार बढ़ते आया है। इस क्रम में कंपनियां नए नए और ज्यादा engaging games बनाने का प्रयास करते रहती है जिसके लिए उन्हें गेम डिज़ाइनर और डेवलपर्स की आवश्यकता पड़ती है। इन्हें भी काम के हिसाब से बढ़िया तनख्वाह दी जाती है ।

इन्वेस्टमेंट बैंकर (Investment Banker)
Investment Banker भारत से लेकर दुनिया भर में सबसे ज्यादा सैलरी वाली नौकरी में से एक है। इनका काम वित्तीय लेनदेन को सुचारू बनाने का होता है, साथ हीं किसी कंपनी के इन्वेस्टमेंट से संबंधित कार्य मे भी इनकी अहम भूमिका होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *