शिक्षक दिवस के शुभ मौके पर अपने गुरु को समर्पित करें ये अनमोल विचार

HappyTeachers Day Wishes & Quotes In Hindi | Teacher’s Day Wishes In Hindi | Happy Teachers Day Wishes In Hindi

गुरु ही ब्रह्मा हैं, गुरु ही विष्णु हैं, गुरु ही शंकर है; गुरु ही साक्षात परमब्रह्म हैं; ऐसे गुरु का मैं नमन करता हूँ।

हमारे माता-पिता के बाद जीवन को एक सही दिशा देने वाले और संस्कार भरने वाले टीचर ही होते हैं। जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए गुरु का मार्गदर्शन बहुत जरुरी है। इस साल 5 सितम्बर को 60वां शिक्षक दिवस मनाया जायेगा। भारत में शिक्षक दिवस की शुरुआत 5 सितम्बर 1962 से हुई थी। साथ ही हमारे देश में दूसरे राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की याद में भी शिक्षक दिवस मनाया जाता है। हम इस आर्टिकल पर शिक्षक दिवस पर बधाई संदेश हिंदी में (teacher’s day wishes in hindi) देने वाले हैं।

गुरु सिर्फ एक शब्द नहीं है। वह तो एक मनुष्य के चरित्र का निर्माण-कर्ता होता है। जिस तरह ब्रह्मा स्रष्टि के निर्माण-कर्ता हैं । एक अच्छे गुरु का व्यक्तित्व उसके शिष्य के आचरण में प्रदर्शित होता है। हम छात्रों की जिंदगी में एक बेहतर नींव , बेहतर मार्ग-दर्शन, बेहतर समझ और अच्छे संस्कार देने के लिए हम सारे गुरुओं का धन्यवाद करते हैं और उम्मीद करते हैं कि आप हमेशा हमारा साथ देंगे ।

क्योंकि हम चाहे कितने भी सफल हो जायें पर हमें आपके मार्गदर्शन की सदैव जरूरत होगी॥

हम शिक्षक दिवस के मौके पर एक दूसरे को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं (happy teachers day wishes in hindi) मैसेज भेजते हैं।

शिक्षक दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं (teacher’s day wishes in hindi) –

शिक्षक दिवस पर बधाई संदेश

जीने की कला सिखाते शिक्षक
ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक
पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता
अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक

मेरे जीवन में आने वाले हर एक शिक्षक को बाराम बार प्रणाम

दिया ज्ञान का भण्डार हमें
किया भविष्य के लिए तैयार हमें
हैं आभारी उन गुरुओं के हम
जो किया कृतज्ञ अपार हमें
मेरे जीवन में आने वाले हर एक शिक्षक को बाराम बार प्रणाम

जीवन में कभी हार न मानना
संघर्षों से कभी न भागना
मुसीबतों का करना डट कर सामना
हो कुछ भी सच्चाई के मार्ग पर चलना
ये आप ही तो हमें सिखाते हैं
इसलिए शिक्षक कहलाते हैं

TEACHER is a full form of

T-Talent
E-Education
A-Attitude
C-Character
H-Harmony
E-Efficient
R-Relation

Happy Teachers Day

हमारा मार्गदर्शक बनने,
हमें प्रेरित करने और
हमें वो बनाने के लिए जो कि हम आज हैं,
हे शिक्षक आपका धन्यवाद

माता देती है प्यार पिता देते हैं सुरक्षा
पर शिक्षक सिखाता है जीना जीवन एक सच्चा
शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई!

मुझे पढ़ना-लिखना सिखाने के लिए धन्यवाद
मुझे सही-गलत की पहचान सिखाने के लिए धन्यवाद
मुझे बड़े सपने देखने और आकाश को चूमने का साहस देने के लिए धन्यवाद
मेरा मित्र, गुरु और प्रकाश बनने के लिए धन्यवाद

गुरु की कोई उम्र नहीं होती,
अगर आप अपने से छोटी उम्र के,
व्यक्ति से भी कुछ सीखते हैं तो वह आपका गुरु है।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

प्रिय टीचर, मुझे हमेशा सपोर्ट करने और
मेरा मार्गदर्शन करने के लिए धन्यवाद
यदि मुझे हमेशा आपका आशीर्वाद मिल पाता तो
मैं उसी तरह सफल होता जाता जैसे मैं होता आया हूँ
Have a wonderful Teachers Day

आज टीचर्स डे के दिन हम आपसे बताना चाहते हैं
कि आप जिस तरह से हमें पढ़ाते हैं…
हमारा ध्यान रखते हैं…
हमें प्यार करते हैं…
वो आपको दुनिया का बेस्ट टीचर बनाता है.
हैप्पी टीचर्स डे ।

जो बनाए हमें इंसान, और दे सही-गलत की पहचान,
देश के उन निर्माताओं को, हम करते हैं शत-शत प्रणाम ।

गुरु का महत्व कोई शब्दों में नहीं बयां किया जा सकता,
वह एक आदर्श, एक मार्गदर्शक है जो दिल से सीखना सिखाता है।

गुरु की उर्जा सूर्य-सी, अम्बर-सा विस्तार,
गुरु की गरिमा से बड़ा, नहीं कहीं आकार।
गुरु का सद्सान्निध्य ही,जग में हैं उपहार,
प्रस्तर को क्षण-क्षण गढ़े, मूरत हो तैयार।

गुमनामी के अंधेरे में था
पहचान बना दिया
दुनिया के गम से मुझे
अनजान बना दिया
उनकी ऐसी कृपा हुई
गुरु ने मुझे एक अच्छा
इंसान बना दिया।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

मैं भाग्यशाली था कि मुझे आप जैसा गुरु मिला

शिक्षक हमें अपना लक्ष्य पाने के योग्य बनाते है

Teacher’s Day Wishes In Hindi | Happy Teachers Day Wishes In Hindi

गुमनामी के अंधेरे में था पहचान बना दिया
दुनिया के गम से मुझे अनजान बना दिया
उनकी ऐसी कृपा हुई गुरू ने
मुझे एक अच्छा इंसान बना दिया

जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान,
जो करता है वीरों का निर्माण।
जो बनाता है इंसान को इंसान,
ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

माता गुरु हैं, पिता भी गुरु हैं,
विद्यालय के अध्यापक भी गुरु है
जिससे भी कुछ सिखा हैं हमने,
हमारे लिए हर वो शख्स गुरु हैं
हे गुरु जी आपका धन्यवाद

माँ-बाप की मूरत है गुरू
इस कलयुग में भगवान की सूरत है गुरू

शिक्षक ज्ञान का बीज रोपते हैं जो जीवन भर रहता है
हे शिक्षक आपका धन्यवाद

अद्भुत गुरु के साथ जीवन की यात्रा एक सुंदर सपना बन जाती है
हे गुरु जी आपका धन्यवाद

आप मेरे जीवन की प्रेरणा रहे हैं,
आपने हमेशा मुझे सत्य और अनुशासन का पाठ पढ़ाया है,
आपको शिक्षक दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं


तो दोस्तों आपको हमारे Teachers Day Quotes in Hindi कैसे लगे। अगर यह कोट्स आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। आपको इन Happy Teachers Day Quotes In Hindi को पढ़कर काफी अच्छा महसूस हुआ होगा। आगे भी ऐसी कोट्स के लिए हमे Follow करे और Quotes को Share करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *