हिंदी दिमागी पहेलियाँ

Hindi Dimagi Paheliyan – Talab Ki Aur Jaate Hue Sher Ko 6 Haathi Dikhayi Diye

दिमागी पहेलियाँ-1

तालाब की ओर जाते हुए शेर को 6 हाथी दिखाई दिए
हर हाथी की पीठपर 2 बन्दर बैठा था
और हर बन्दर के हाथ में १ तोता था
तो बताओ कुल कितने जानवर
तालाब की और जा रहे थे

दिमागी पहेलियाँ-2

एक ही शब्द आएगा दिमाग चलाओ

गांव में —- जल्दी हो जाता है
बच्चो को — से दर लगता है
अंधे को —- से क्या मतलब है
उल्लू को —- से कोई फर्क नहीं पड़ता है

दिमागी पहेलियाँ-3

दिमाग चलाओ रिश्ता बताओ

आपकी मम्मी की मम्मी के पति
के बेटे की बहन आपकी कौन है

दिमागी पहेलियाँ-4

ऐसी कौन सी चीज है

जिसके पास रिंग तो है

लेकिन पहने के लिए ऊँगली नहीं है ?

दिमागी पहेलियाँ-5

तीनो खली जगह केवल एक ही शब्द आएगा

एक ____औरत ____साडी पहन कर ___की पूजा करने चली

दिमागी पहेलियाँ-6

माना की लड़की की आयु १८ वर्ष है

तो उसके पिता का क्या नाम है

दिमागी पहेलियाँ-7

ऐसी वह कौनसी चीज है
जो सोते ही नीचे गिर जाती है
और उठाते ही वापिस से ऊपर उठ जाती है

दिमागी पहेलियाँ-8

कला घोडा सफ़ेद सवार

एक उतरा तो दूसरे की बारी

दिमागी पहेलियाँ-9

कौन पृथ्वी से भारी है और
कौन अग्नि से तेज़
पानी से पतला क्या है
और हवा से हल्का क्या है

दिमागी पहेलियाँ-10

मेरे पास 100 रुपये थे
40 खर्चे किये 60 बचे
30 खर्च किये 30 बचे
18 खर्च किये 12 बचे
12 खर्च किये 00 बचे
======================
100 102
======================

बताओ ये कैसे हुआ

दिमागी पहेलियाँ-11

प्यास लगे तो पी लेना
भूख लगे तो खा लेना ठंड लगे तो जला
लेना बताऊ भैया कौन हु मैं

दिमागी पहेलियाँ-12

एक कमरे में 2 माँ 2 बेटी और 1 नानी है

तो बताऊ कमरे में कितने लोग है

दिमागी पहेलियाँ-13

वो क्या है जो चिटी
से भी छोटा होता है ??

ये तो सिर्फ दिमाग वाले ही बता सकते हैं
सोचो सोचो ??

दिमागी पहेलियाँ-14

कालू की माँ के पांच बेटे थे
एक का नाम २० पैसे
दूसरे का नाम ४० पैसे
तीसरे का नाम ६० पैसे
चौथे का नाम ८० पैसे
तो बताऊ पाचवे का नाम क्या है ?

दिमागी पहेलियाँ-15

अँधेरी रात थी वो मेरे साथ थी

मैं उसके ऊपर वो मेरे नीचे थी

बताऊ तो वो कौन थी ?

दिमागी पहेलियाँ-16

पांचो खाली जगह केवल एक ही शब्द आएगा

शहद से ज्यादा ____मीठा है

सूरज से ज्यादा ____गर्म है

बादशाह को ____चाहिए

पाकिएर के पास ___है

जो इसको ___खायेगा वो मर जाएगा

Answer Here

उत्तर जानने के लिए यहाँ Click करे

दिमागी पहेलियाँ उत्तर :

Ans1 – 30

Ans 2- अँधेरा

Ans 3- मौसी

Ans 5- काली

Ans 6 – माना

Ans7- पलक

Ans8-तवा रोटी

Ans-9 पाप पृथ्वी से भारी है
ईर्ष्या अगिन से तेज है
ज्ञान पानी से पतला है

Ans10-

Ans14 – कालू

Ans15- चारपाई / सायकिल

Ans16- कुछ नहीं

3 thoughts on “तालाब की ओर जाते हुए शेर को 6 हाथी दिखाई दिए”

  1. एक नंबर वाली पहेली गलत है
    इसका उत्तर 19 होगा
    6 elephant
    12 monkey
    1 lion
    Parrot brid hai animal nhi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *