दोस्तों PM काफी फेमस शब्द है और हम इस शब्द को अपनी बातचीत में कई तरह से उपयोग करते है दोस्तों क्या आप जानते है PM को हम अपनी बातचीत में कितनी तरह से उपयोग करते है। तो दोस्तो आज हम PM शब्द का फुल फॉर्म क्या क्या है और इसका उपयोग कहाँ कहाँ होता है वह भी देखेंगे । दोस्तों इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े तो आपको बहुत ही नयी नयी बाते जानने समझने को मिलेंगी ।

PM Full Form Priminister

दोस्तों जेनेरली PM प्रीमिनिस्टर के लिए किया जाता है दोस्तों अगर हम को किसी देश के प्रीमिनिस्टर को शॉर्टफ़ॉर्म में बोलना होतो PM बोलते है । PM शब्द का नाम सुनते ही हमारे दिमाग में प्रीमिनिस्टर मोदीजी आ जाते है जो की हमारे देश के वर्तमान PM है | प्रीमिनिस्टर के लिए PM बहुत ही फेमस है ।

PM Full Form Post Meridiem For Time

PM शब्द का फुल फॉर्म Post Meridiem होता है इसका मतलब होता है After Noon (दोपहर बाद) इस शब्द को कई बार इंग्लिश में बोला जाता है जोकि हमे दोपहर १२ बजे के बाद कितना टाइम हुआ है उसको बताने के लिए किया जाता है पोस्ट Meridiem शब्द एक भी लेटिन भाषा से लिया गया है. इसका इंग्लिश अर्थ After नू है। हिंदी में इसे मध्याह्न भी कहते है अर्थात ये शाम का समय होता है आप PM का उपयोग करके दोपहर के 12 बजे से रात को 12 बजे तक का समय बता सकते है। PM के साथ एक और शब्द AM का उपयोग भी किया जाता है आइये उसके बारे में भी जानते है

AM Full Form Ante Meridiem

AM शब्द की फुल फॉर्म Ante Meridiem होती है इससे भी इंग्लिश भाषा में समय बताने के लिए उपयोग में लाया जाता है AM लेटिन भाषा का शब्द है इसका मतलब Before Noon (दोपहर से पहले) होता है इसे हिंदी भाषा में पूर्वाह्न अर्थात सुबह का समय कहते है । आप अगर किसी सुबह और मध्यरात्रि यानी रात के 12 बजे से दिन के 12 बजे यानी दोपहर तक AM टाइम बताना होतो AM का उपयोग कर सकते है ।

PM Full Form For Private Message or Personal Message

दोस्तों कई बार हम अपने फेसबुक चैट और व्हाट्सप्प ग्रुप चैट or या फ़ोन पर पर बातचीत करते है लेकिन किसी से हमे पर्सनल और प्राइवेट में बात करना है या हमारे पास टाइम नहीं है और हम One to One Discuss करना चाहते है तो हम उनसे कहते है दोस्त Please PM Or Personal Message Me Or Please Private Message Me

सोशल मीडिया मैसेज में भी PM का उपयोग बहुत किया जाता है जिसका मतलब होता है PM Me or Private Message or Personal Message

दोस्तों आशा करते है आपो PM शब्द के बारे में संपूर्ण जानकारी मिली होगी और आप इसका अच्छे से अपनी भाषा में सही टाइम में सही जगह उपयोग कर सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *