बूझो तो जाने – हिंदी पहेलियाँ

1. क्या है वह,निगले उसको तो जिंदा रह पाएं।
लेकिन वह हमे निगल ले,तो हम मर जाएं।

2. एक लाठी की सुनो कहानी, भरा इसमें मीठा पानी।

3. दुबली पतली मेरी काया, एक आंख की देखो माया।
धागे ने जब साथ दिया तो, दो बिछडो को खूब मिलाया।

4. ऐसा कौन है जिसकी ऊँट की बैठक, हिरण की चाल, बोलो वह कौन है पहलवान।

5. नया खजाना घर में आया, इस बुद्धू डब्बे में संसार समाया है,
नयी दुनिया का नया करिश्मा है , नाम बताओ इस बक्से का ?

6. जिसके हाथ और पैर सब अलग अलग, ऐसी सूरत दे खुदा,
जब वह मूरत बन ठन आवे, हाथ धरे तो राग सुनावे।

7. तीन अक्षरों का मेरा नाम, आदि कटे तो चार।
कैसे हो तुम मैं जानूँ आचार विचार , बोलो तुम सोच – विचार।

8. एक राज्य की चार हैं रानियाँ और एक है राजा,
हर एक काम में उनका अपना साझा ?

9. सापों से भरी एक पिटारी, सब के मुंह में दी चिंगारी।
जोड़ो हाथ तो निकल घर से, फिर घर पर सिर दे पटके तो निकले आग।

10. हाथी घोड़ा ऊँट नहीं, खाए न दाना, नाही घास नाही पिए पानी
सदा ही धरती पर चले और बहाये पसीना , होए न कभी उदास।

11. परत दर परत पर सदियों का जमा हुआ है ज्ञान
इसे जो पढ़े वो ही ज्ञान ही जान।
बस्ता खोलोगे तो इसको, जाओगे तुम पहचान।

Hindi Paheliyan with Ans Here

1. पानी 2. गन्ना 3. सुई धागा 4.मेढक 5.Television. 6हुक्का 7-आचार 8-हाथ की उंगली 9- माचिस10-साइकिल 11- Book

One thought on “बूझो तो जाने – Latest Hindi Riddles”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *