हिंदी पहेलियाँ – Hindi Paheliyan

जो ना कभी था और ना होगा, पर वो है? वो क्या है ?

Jo Na kabhi tha aur Na hoga, par vo hai ? Kya hai ?

उत्तर अंत में देखे –

हिंदी प्रेरणा दायक मोटिवेशनल कविता

बोलने वालों को बोलने दीजिए,
काम अपना करते जाइए।
नजरंदाज करके राहों के काँटे,
अपनी मंज़िल की ओर बढ़ते जाइए।
हँसने वालों का काम ही है हँसना,
उनके हँसने पर न जाइए।
कुछ लोग हँसकर ही हमारा हौसला बढ़ाते हैं,
आप भी हँसिए और आगे बढ़ते जाइए।
जो ख़ुद कुछ कर न सके,
वे क्या औरों की राह में फूल बिखराएंगे?
काम उनका करने दीजिए उनको,
आप बस मकसद में अपने लग जाइए

हिंदी दिमाग को घूमने वाली पहेलियाँ – Hindi Paheliyan

फ़ारसी बोली आईना,
तुर्की सोच न पाईना
हिन्दी बोलते आरसी,
आए मुँह देखे जो उसे बताए

उत्तर -दर्पण

बीसों का सर काट लिया
ना मारा ना ख़ून किया
उत्तर—नाखून

एक गुनी ने ये गुन कीना, हरियल पिंजरे में दे दीना।
देखो जादूगर का कमाल, डारे हरा निकाले लाल।।
उत्तर-पान

एक परख है सुंदर मूरत, जो देखे वो उसी की सूरत।
फिक्र पहेली पायी ना, बोझन लागा आयी ना।।
उत्तर-आईना

बाला था जब सबको भाया, बड़ा हुआ कुछ काम न आया।
खुसरो कह दिया उसका नाँव, अर्थ कहो नहीं छाड़ो गाँव।।
उत्तर -दिया

घूम घुमेला लहँगा पहिने,
एक पाँव से रहे खड़ी
आठ हात हैं उस नारी के,
सूरत उसकी लगे परी ।
सब कोई उसकी चाह करे है,
मुसलमान हिन्दू छत्री ।
खुसरो ने यह कही पहेली,
दिल में अपने सोच जरी ।
उत्तर – छतरी

खडा भी लोटा पडा पडा भी लोटा।
है बैठा और कहे हैं लोटा।
खुसरो कहे समझ का टोटा॥
उत्तर – लोटा

घूस घुमेला लहँगा पहिने, एक पाँव से रहे खडी।
आठ हाथ हैं उस नारी के, सूरत उसकी लगे परी।
सब कोई उसकी चाह करे, मुसलमान, हिंदू छतरी।
खुसरो ने यही कही पहेली, दिल में अपने सोच जरी।
उत्तर – छतरी

आदि कटे से सबको पारे। मध्य कटे से सबको मारे।
अन्त कटे से सबको मीठा। खुसरो वाको ऑंखो दीठा॥
उत्तर – काजल


Ans Here :-

उत्तर जानने के लिए यहाँ Click करे

उत्तर- आने वाला कल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *