आईपीएस सवाल जवाब – IPS Question

IPS Question Dimag Hai To Batao Hindi Paheliyan

प्रत्येक बंदर 5 मिनट में 5 केले खाता है तो बताओ 4 बंदरों को 4 केले खाने में कितना समय लगेगा? साथ में बताओ 30 मिनट में 30 केले खाने के लिए कितने बंदर चाहिए होंगे.

उत्तर : 4 बंदरों को 4 केले खाने में केवल 1 मिनट लगेगी. क्योंकि प्रत्येक बंदर 5 मिनट में 5 केले खाता है, इस प्रकार वह 1 मिनट में एक केला खाता है तो 4 बंदरों को 4 केले खाने में केवल 1 ही मिनट लगेगा. इसी प्रकार अगर 30 केलों को 30 मिनट में खाना है तो 1 ही बंदर काफी होगा।

एक खाली टोकरी है, जिसका व्यास 1 मीटर है। इस इस टोकरी के खाली रहते एक-एक करके कितने सेब तुम इसमें रख सकते हो?

उत्तर : केवल 1, क्योंकिः पहला सेब रखते ही टोकरी खाली नहीं रह जाएगी।

एक किलो रूई और एक किलो लोहे में क्या ज्यादा भारी होगा?

उत्तर : दोनों बराबर भारी होंगे. भाई एक किलो का मतलब एक किलो ही होता है चाहे वह रूई हो, लोहा हो या अन्य कुछ पदार्थ.

महेश के 6 भाई-बहिन हैं जो सभी 2 साल के अंतर पर पैदा हुए थे. सबसे छोटी बहिन सीमा है जिसकी उम्र 7 साल है जबकि महेश सबसे बड़ा है महेश की उम्र क्या है ?

उत्तर : कुल 7 बच्चे हैं. सबसे छोटे बच्चे की उम्र 7 साल है और हर बच्चा 2 साल के अंतराल पर पैदा हुआ है इस प्रकार महेश की कुल उम्र है: 7+2+2+2+2+2+2 = 19

दिमाग है तो बताओ
3 सवाल, 1जवाब

1 बूढा, 1 बच्ची और 1 मुर्गी ले कर जा रहा था

रास्ते मे उन्हें आदमी मिला उसने बाबा से 3 सवाल पूछे

1) बूढे बाबा आपकी उमर कितनी है ?
2) इस बच्ची का आप से कया रिश्ता है ?
3) इस मुर्गी की कीमत कितनी है ?

बूढे ने सिर्फ 1 word बोला और
आदमी को 3 सवालो का जवाब मिल गया
😊
तो बताओ बाबा ने वो कौन सा word बोला था.

Ans : 89 Nawasi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *