इंटरनेट जनरल नॉलेज 2023 – Internet GK Question Answer

इंटरनेट जनरल नॉलेज सवालो के जवाब

1. इंटरनेट क्या है?

(A) इनमें में से कोई भी नहीं

(B) लोकल एरिया नेटवर्क का एक इंटरकनेक्शन

(C) एक सिंगल नेटवर्क

(D) विभिन्न नेटवर्क का एक विशाल कलेक्शन

2.सॉफ्टवेयर जो यूजर्स को वेबपेज देखने की अनुमति देता है उसे कहते हैं।

(A) इंटरनेट ब्राउज़र

(B) ऑपरेटिंग सिस्टम

(C) इंटरप्रेटर

(D) वेबसाइट

3. इनमें से कौन सा वेब साइट एड्रेस वैलिड है?

(A) www.hindipuzzles.com

(B) ww#.hindipuzzles.com

(C) www.hindipuzzles

(D) hindipuzzles@.com

4. निम्न में से कौन सोशल मीडिया वेबसाइट नहीं है ?

(A) गूगल प्लस

(B) फेसबुक

(C) ऑरकुट

(D) जीमेल

5. ईथरनेट संबंधित है ?

(A) RAN

(B) LAN

(C) MAN

(D) WAN

6.कौन सा प्रोटोकॉल इंटरनेट में कनेक्‍ट क्लाइंट को आईपी एड्रेस असाइन करता है?

(A) RPC

(B) IP

(C) DHCP

(D) TCP

7. निम्न में से कोनसा इंटरनेट एक्स्प्लोरर नहीं है ?

(A) फायरफॉक्स

(B) सफारी

(C) गूगल प्लस

(D) क्रोम

8. वेबसाइट नाम में में http क्या है ?

(A) वेबसाइट का नाम

(B) प्रोटोकॉल

(C) टॉप लेवल डोमेन

(D) होस्ट

9. जब भी कोई यूजर किसी वेबसाइट को ओपन करता है, तो मुख्य पेज को कहते हैं।

(A) डेड एंड

(B) होम पेज

(C) फ्रंट पेज

(D) बैकएंड पेज

10. प्रोग्राम्‍स आटोमेटिक लोड होता हैं और ब्राउज़र के एक पार्ट के रूप में ऑपरेट होता है।

(A) Widgets

(B) Add-ons

(C) Utilities

(D) Plug-ins

11. मीडिया एक्सेस कंट्रोल में निम्नलिखित में से कौन सा इस्तेमाल नहीं किया जाता है?

(A) फाइबर डिस्ट्रिब्यूटेड डेटा इंटरफ़ेस

(B) ईथरनेट

(C) डिजिटल ग्राहक लाइन

(D) इनमें से कोई भी नहीं

12. निम्नलिखित प्रोटोकॉल में किसे इंटरनेट में उपयोग नहीं किया जाता?

(A) DHCP

(B) DNS

(C) HTTP

(D) इनमें से कोई भी नहीं

13. जब भी क्रॉलर वेबसाइट को क्रॉल करता है, तो जिस पेज पर कोई भी लिंक नहीं होती उसे कहा जाता है।

(A) होम पेज

(B) ऐब्सलूट पेज

(C) डेड एंड पेज

(D) डोअरवे पेज

14. वेबपेजेस को डिजाइन करने के लिए हमें का उपयोग करने की आवश्यकता है।

(A) ब्राउज़र

(B) HTML

(C) एक्सएमएल

(D) सर्वर

15. इन्‍टरनेट पर किये जाने वाले कार्य को कहते हैं।

(A) सर्फिग (Surfing)

(B) गेम्‍बलिंग (Gambling)

(C) A और B दोनों

(D) उपर्युक्‍त में से कोई नहीं (None of Above)

Internet GK Question Answer Here

उत्तर जानने के लिए यहाँ Click करे

Computer GK Question Answer :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *