हिंदी वृक्ष फल पेड़ पौधे पहेलियाँ

Hindi Tree’s and Plant’s Paheliyan

पहेली 1- तीन अक्षर का नाम बतलाये, फल इसका मेवा कहलावे, प्रथम कट जाए यह तो दाम कहलाता, मध्य कटे तो भोले भगतों में बोला जाता ?

उत्तर 1- बदाम

पहेली 2- खट्टी-मिट्ठी है अदा मेरी, चटनी बनती सदा मेरी, तीन अक्षर में नाम आये, बीज दवा के काम आये ?

उत्तर 2- इमली

पहेली 3- केरल का राज्य वृक्ष कहलावे, चार अक्षर इसके नाम में आवे, प्यास लगे तो पीलो और भूख लगे तो खालो ?

उत्तर 3- नारियल

पहेली 4- दूर देशों से यहां चलकर आया, स्वाद को बढ़ाने वाला , इसका है दो अक्षर का नाम बताया, अफारा दूर करने के काम आया ?

उत्तर 4- हींग

पहेली 5- हिमालय में है मेरा वास, बनता हूं मैं तेरा निवास, फर्नीचर के भी काम आता, जो नष्ट करे वो पछताता ?

उत्तर 5- देवदार

पहेली 6- इसके पत्ते पत्ते शिव पूजन में आये काम, केवल दो अक्षर में आये नाम, इसके फल का गर्मी बनता शरबत , बने सर्वथ फल से दिया बता ?

उत्तर 6- बेल

पहेली 7 – मैं गहरी छाया का राजा, मजबूत बनता आपका निवास , कुल तीन अक्षर का नाम आता, प्रथम कटे सम कहलाता अंत कटे शीश बन जाता ?

उत्तर 7 – शीशम

पहेली 8- चार अक्षर का पेड़ कहलाता, फल गरीबों का सेब कहलाता, साल में दो बार फल लगता। तोता को बहुत भगता ?

उत्तर 8- अमरूद

पहेली 9- एक बढिय़ा गोंद देनें का काम, दूजे नाम से बनता है गम, दो अक्षर इसके नाम में है आते, पहाड़ो वनों में पाये हैं जाते ?

उत्तर 9- खैर

पहेली 10- दो अक्षर का मेरा नाम कहलावे, औरतो की नथ में लागे कच्ची कली मशाला के काम आये, दक्षिण भारत मे इसका निवास। औषधीय वृक्ष है यह खास ?

उत्तर 10- लौंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *