हिंदी पहेलियाँ सामान्य ज्ञान –

हिंदी पहेली-1

ऐसी कौनसी चीज है जो गर्मी में जम जाती है
सर्दी में पिघल जाती है ?

हिंदी पहेली-2

आँखे है पर अंधी हु
पैर है पर लंगड़ी हु
मुँह है पर मौन हु
बतलातु तो मैं कौन हु

हिंदी पहेली-3

500 रुपये मांगो तो 400 ही देती है
1 रोटी मानगो तो 2 रोटी देती है
इधर आ बिलकुल नहीं मारूंगी
कह कर पीट देती है
बताओ तो वो कौन है

हिंदी पहेली-4

वह कौनसी चीज है जो जीवन में
दो बार फ्री में मिलती है
और तीसरी बार में नहीं ?

हिंदी पहेली-5

एक शॉप खिलोने की शॉप पर खिलौना का भाव
१ रुपये की ४० मछली
३ रुपये का १ बन्दर
५ रुपये का १ शेर
तो बताइये की आप १०० रुपये
में १०० खिलोने कैसे खरीदेंगे

हिंदी पहेली-6

एक आदमी बारिश में भीगते हुए जा रहा था
सर के बालो को छोड़कर उसका पूरा शरीर
पानी में भीग रहा था बताओ तो ऐसा क्यों हो रहा था ?

हिंदी पहेली-7

ऐसी कौनसी सरकारी जॉब है जिस को ज्यादातर लोग नहीं करना चाहते है?

हिंदी पहेली-8

ऐसी कौन सी चीज है जो धोने के बाद गन्दी हो जाते हैं

उसको जितना धो वो वो उतनी गन्दी होती है ?

हिंदी पहेली-9

जब भी आप घर से जाते है तो वो हमेशा कहता तू चल में आया
बताओ तो वो क्या है ?

हिंदी पहेली-10

ऐसा कौन है जो हमेशा जवान रहता है
कभी बूढा नहीं होता है ?

हिंदी पहेली-11

धन दोलत से बड़ी है ये सब चोजो से ऊपर है

ये जो पाये महान बन जाये बिन पाये मुर्ख बन जाये?

हिंदी पहेली-12

दो बाप और दो बेटे सर्कस देखने गए
उनके पास केवल दो टिकट थी
फिर भी चारो ने सर्कस देखा बताओ तो कैसे ?

हिंदी पहेली-13

औरत के बाल आदमियों
को कहा पसंद नहीं आते है ?

हिंदी पहेली-14

धार हु समझदार हु काबू में राहु तो
चिर फाड़ वार्ना फिर हथियार हूँ
चला के देखलो चला के
किसी के दो कर दे ऐसा वार हूँ

हिंदी पहेली-15

ऐसे जानवर का नाम बताओ जिसके तीन दिल होते है ?

हिंदी पहेली-16

Hindi Paheliyan Answer-

Ans -1 , Ans2- खिलौना डॉल, Ans3- मम्मी माता माँ, Ans-4 दाँत,

Ans 5- 2 रुपये की =80फिश
3रुपये का = 1 मंकी
95रुपये का = 19 Lion

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *