15 मजेदार हिंदी पहेली – Hindi Paheliyan

हिंदी पहेली -1

वह कौन सी चीज है जो हमेशा दौड़ती ही है, कभी चलती नहीं?

हिंदी पहेली -2

मैं सबके पास हूँ कोई मुझे खो नहीं सकता है और मार भी नहीं सकता है बताओ मैं कौन हूँ?

हिंदी पहेली -3

तीन अक्षर का मेरा नाम उल्टा सीधा एक समान?

हिंदी पहेली -4

पांच अक्षर का मेरा नाम, उलटा सीधा एक समान। दक्षिण भारत में रहती हूं, बोलो तो मैं कैसी हूं?

हिंदी पहेली -5

पानी पीकर ठंडी हवा उगलता गरमी में आता हूं काम।
सर्दी में मेरा काम न लेना अब बतला दो मेरा नाम ।

हिंदी पहेली -6

कठोर हूं पर पत्थर नहीं जल है मगर समुद्र का नहीं। जटाएं हैं पर योगी नहीं, मीठा है मगर शक्कर नहीं।

हिंदी पहेली -7

वो सबके आगे-आगे सब उसके पीछे भागे।
गोल-गोल, हरा भरा प्यारा-प्यारा, रुके नहीं सरपट भागे।
सब बोले बाप बड़ा न भैया सबसे बड़ा..?

हिंदी पहेली -8

आता है तो फूल खिलाता, पक्षी गाते गाना।

सभी को जीवन देता है, पर कोई उसके पास ना जापता ।

हिंदी पहेली -9

एक पैर की काली धोती सर्दी में हरदम है सोती।

बारिश में रोती रहती है गर्मी में छाया है देती।

हिंदी पहेली -10

गर्मी में लगती है अच्छी सर्दी में नहीं भाती। दो अक्षर का मेरा नाम तन से हूं टकराती।

हिंदी पहेली -11

बड़ा भाई तेज भागता, छोटा भाई धीरे धीरे ।
अंत समय जब दोनों मिलते,तब छोटा भाई नीचे रहता ।

हिंदी पहेली -12

बिना पैर के सरपट भागे
सब सुनता बिन कान।
जो इसको छेड़े छोड़े नहीं
हर लेता है ये प्राण

हिंदी पहेली -13

नौ-नौ काली-गोरी सखियों ने
मिलकर घेर लायी रानी।
आएगा , जब – कोतवाल,
उड़ा दायी सारी सखिया
अब तो याद आएगी नानी।

हिंदी पहेली -14

बड़ी बूढी माँ हमेशा देती
प्यार से है सर सहलाती
बताओ तो है क्या ?

हिंदी पहेली -15

बिना पंख उड़ चला,आसमान को जाता।
उड़त-उड़त थकता नहीं,
जो फास जाए इसके चंगुल में
उसके तो प्राण चले ही जाता।

कृपया अपना जवाब कमेंट में लिखकर दे

हिंदी पहेली उत्तर

1 – इंजन 2 – परछाई, 3- कनक, नयन, 4- मलयालम, 5-कूलर, 6- नारियल, 7- रुपैया, 8- सूरज ,9- छतरी , 10- हवा, 11-घडी, 12- सर्प, 13- कैरम का खेल, 14- आशीर्वाद दुआ, 15-धुआँ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *