हिंदी मैथ्स पहेलियाँ – Maths Paheliyan

इस पोस्ट में हमने गणित की रोचक और दिमाग चलाने वाली पहेलियाँ (Hindi Math Paheliyan For Kids) और उनके जबाब दिए हैं। आप इन पहेलियों को अपने बच्चों द्वारा हल करा-कर उनके मैथमेटिक्स और लॉजिकल स्किल्स जाँच सकते हो उनके दिमाग को तेज़ बना सकते हो

पहेली 1: अगर 5 व्यक्ति, 5 घंटे में 5 साइकिल बना सकते हैं तो 10 व्यक्ति 10 घंटे में कितनी साइकिल बना देंगे?

पहेली 2: मोहन के दो संतानें हैं जिनमें से 1 लड़की है तो उसके दूसरे बच्चे के भी लड़की होने की संभावनाएं कितनी हैं?

पहेली 3: पिंकी देवी के 4 लड़कियाँ हैं और उन सभी लड़कियों का एक-एक भाई है. सरिता देवी की कुल कितनी संतानें हैं?

पहेली 4: 1 से 100 की गिनती के बीच कुल कितने 8 के अंक आते हैं?

पहेली 5: दो पिता और दो पुत्र एक साथ मछली पकड़ने के लिए नदी किनारे गए और दोनों पिता और दो पुत्र ने एक-एक मछली पकड़ी। वो उन लोगों ने कुल तीन मछलियाँ पकड़ी. ऐसा क्यों हुआ?

पहेली 6: किसी टोकरी में 10 आम हैं और उनमें से पांच आपने ले लिए बताइये अब आपके पास कितने आम बचे?

पहेली 7: जब सोहन की उम्र १० साल थी तो उसके पिता की उम्र 41 साल थी. अब सोहन के पिता की उम्र सोहन की उम्र से दुगनी है. बताओ इस समय सोहन की कितनी उम्र है?

पहेली 8: एक खाली टोकरी है, जिसका व्यास 1 मीटर है. इस इस टोकरी के खाली रहते एक-एक करके कितने आम तुम इसमें रख सकते हो?

Hindi Maths Paheliyo Ke Answer

Ans1: 20, क्योंकि प्रश्न के अनुसार 5 व्यक्ति, 5 घंटे में 5साइकिल बना सकते हैं तो १० व्यक्ति 5 घंटे में 5 साइकिल बना देंगे और १० घंटे में उसका दुगने मतलब 20 साइकिल बना देंगे.

Ans2: 50%. क्योंकि दो संतानों में से एक तो लड़की है ही

Ans3: 5. क्योंकि 4 बहनों के बीच एक कॉमन भाई है. इस प्रकार पिंकी देवी की 4 बेटियां और 1 बेटा है.

Ans4: कुल 8 के अंक होंगे = 20

[ क्योंकिः 8,18,28,38,48,58,68,78,80,81,82,83,84,85,86,87,88,89,98 ]

Ans5: क्योंकि वो तीन ही लोग थे। एक दादाजी, एक उनका पुत्र और एक उनके पुत्र का पुत्र |

Ans6: 5. क्योंकि आपने 5 आम लिए इसलिए आपके पास 5 आम बचे

Ans7: 31 साल.

इस सवाल को सोहन की वर्तमान उम्र X मानकर हल कर सकते हैं.

माना सोहन की वर्तमान उम्र = X तो

सोहन के पिता की वर्तमान उम्र = 2X

—–

सोहन और उसके पिता की उम्र में अंतर था: 41-10 = 31

इस प्रकार 2X – X = 31

तब X = 31

Ans8: केवल 1, क्योंकिः पहला आम रखते ही टोकरी खाली नहीं रह जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *