हिंदी पहेलियाँ – Riddles In Hindi

हिंदी पहेली -1

खुशबू है पर फूल नहीं
जलती है पर ईर्ष्या नहीं
बताओ क्या ?
 

हिंदी पहेली -2

चूल्हा नाराज क्यों ?
और बुड्डा उदास क्यों ?

हिंदी पहेली -3

गोल गोल घूमता जाऊं
ठंडक देना मेरा काम
गर्मी में आता हूँ काम

हिंदी पहेली -4

पैसा खूब लुटाती हूँ
घर घर पूजी जाती हूँ
मेरे बिना बने ना काम
बच्चों बताओ इस देवी का नाम ?

हिंदी पहेली -5

पीली पोखर पीले अंडे
जल्द बता नहीं मारूँ डंडे

हिंदी पहेली -6

ना कभी किसी से किया झगड़ा
ना कभी करी लड़ाई
फिर भी होती रोज पिटाई

हिंदी पहेली –7

धन दोलत से बड़ी है ये, सब चोजो से ऊपर है ये, जो पाये महान बन जाये, बिन पाये मुर्ख बन जाये?

हिंदी पहेली -8

इसी चीज का नाम बताव जिस की परछाई नहीं होती ?

हिंदी पहेली -9

ऐसी कौन सी चीज है जो धोनेके बाद गन्दी हो जाते हैं.

हिंदी पहेली -10

तन है बड़ा गांठ गठीला लगता है बड़ा रस रसीला।

हिंदी पहेली -11

सोमवार का दिन था और चोर के पीछे पुलिश वाले लगे थे और पुलिस की गाड़ी में लाइट नहीं थी तो आप बताव की पुलिस चोर की गाड़ी का नंबर कैसे नोट करे गी.

हिंदी पहेलियों के उत्तर – Hindi Paheliyan Answer

उत्तर1 – अगरबत्ती,

उत्तर2– पोता ना था, मतलब चूल्हा पोता नहीं था और बुड्ढे का पोता नहीं था,

उत्तर3– पंखा

उत्तर4– माँ लक्ष्मी, उत्तर5– बेसन की कढ़ी, उत्तर6– ढोलक,

उत्तर7 विद्या, उत्तर 8सड़क, उत्तर 9:पानी

उत्तर10 : – गन्ना

उत्तर11 :- सोमवार का दिन था ना कि रात समझ गय ना.

One thought on “हिंदी पहेलियाँ – ना कभी किसी से किया झगड़ा ना कभी करी लड़ाई”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *