हिंदी दिमागी पहेलियाँ – Hindi Mind Blowing Paheliyan

हिंदी पहेली नंबर 1

वह कौन सा रूम है

जिसमें न तो कोई खिड़की होती है

और न ही कोई दरवाज़ा ?

हिंदी पहेली नंबर 2

ऐसी कौन सी ड्रेस है

जिसे हम पहन नहीं सकते ?

हिंदी पहेली नंबर 3

ऐसा कौन सा फूल है

जो कभी खिलता नहीं ?

हिंदी पहेली नंबर 4

ऐसी कौन सी चीज है

जिसे हम खाते हैं

लेकिन न ही उसे हम देख सकते हैं

और न ही उसे हम छू सकते हैं ?

हिंदी पहेली नंबर 5

वह कौन है जिसने बहुत सी शादियाँ की हैं

लेकिन फिर भी कुँवारा है ?

हिंदी पहेली नंबर 6

सींग हैं पर बकरी नहीं,

काठी है पर घोड़ी नहीं।

ब्रेक हैं पर कार नहीं,

घंटी है पर किवाड़ नहीं।।

हिंदी पहेली नंबर 7

1 से 100 तक लिखने में 1 कितनी बार आता है ?

हिंदी पहेली नंबर 8

बीमार नहीं रहती,

फिर भी खाती है गोली।

बच्चे-बड़े सब डरते हैं,

सुनकर इसकी बोली।।

हिंदी पहेली नंबर 9

ऐसी कौन सी जगह है

जहाँ अमीर और गरीब दोनों

कटोरी लेकर खड़े हो जाते हैं

लेकिन भीख नहीं माँगते ?

हिंदी पहेली नंबर 10

ऐसी कौन सी चीज है

जो जवानी में हरी और

बुढ़ापे में लाल दिखायी देती है ?

हिंदी पहेली नंबर 11

ऐसी कौन सी चीज है जिसके पैर नहीं हैं

फिर भी वह चढ़ती भी है और उतरती भी है ?

हिंदी पहेली नंबर 12

ऐसी कौन सी चीज है जिसे

जितना खींचो वह उतना ही

छोटी होती जाती है ?

कृपया अपना जवाब कमेंट में लिखकर दे

👍🏻👍🏻👍🏻 best of luck

Answer Here

उत्तर जानने के लिए यहाँ Click करे

उत्तर :

7 thoughts on “हिंदी दिमागी पहेलियाँ – वह कौन सा रूम है जिसमें न तो कोई खिड़की होती है और न ही कोई दरवाज़ा ?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *