हिंदी मजेदार पहेलियाँ –

पहेली 1 – पानी का मटकापेड़ पर लटका। हवा हो या झटकाउसको नहीं पटका।

पहेली – 2 – कमर कसकर बुढ़िया रानी,रोज सवेरे चलती है। सारे घर में घूम-घूमकरसाफ-सफाई करती है।

पहेली 3- पीपल की ऊंची डाली पर बैठी वह गाती है।
तुम्हें हमें अपनी बोली में वह संदेश सुनाती है।

पहेली 4- रात दिन है मेरा तुम्हारे घर में डेरा।
रोज मीठे गीत से करती नया सवेरा।

पहेली 5- दिन, तिथि और त्योहार सबको मैं बतलाता हूं
एक वर्ष के बाद में मैं अपने आप मर जाता हूं।

पहेली 6- हाथी जैसी मस्त चाल, गैंडे से भी मोटी खाल
सड़क बनने से पहले उसी की देख लो चाल।

पहेली 7- जेब में रहता हूं हरदम हर कोई मुझको जाने
बात कराता दूर-दूर की हर कोई मुझको माने

पहेली 8 – जन्म हुआ है जंगल में नाचे पर गहरे जल में

पहेली 9- लोहे की है दो तलवारें खूब लड़ें पर साथ रहें |

पहेली १० – दोस्तों जब मैं जवान था तो मैं लंबा था मोटा था लेकिन जैसे-जैसे मैं बूढ़ा होता गया मैं छोटा होता गया बताओ मैं क्या हूं?

पहेली 11- गोरी से गोरी औरत की भी एक चीज काली होती है बताइए कौन सी?

पहेली 12- दोस्तों वह क्या है जिसे आप जितना साफ करते जाओगे वह उतना ही काला होता जाएगा?


पहेली 13- बिना हाथों के बिना पैरों के और बिना तेरे में किसी के भी घर चला जाता हूं बताओ मैं कौन हूं ?

उत्तर जानने के लिए कमेंट करे –

उत्तर – 1. नारियल , 2. झाड़ू, 3. चिड़िया, 4. गौरेया, 5.कैलेंडर, 6. रोड रोलर, 7.मोबाइल , 8.नाव , 9. कैंची, 10. मोमबत्ती, 11.परछाई, 12.ब्लैकबोर्ड 13. पत्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *