11 हिंदी मजेदार पहेलियाँ – 11 Hindi Majedaar Paheliyan

हिंदी पहेली नंबर 1

ऊपर से नीचे बहता हूँ
हर बर्तन को अपनाता हूँ
देखो मुझको गिरा न देना
वरना कठिन हो जाएगा भरना।

हिंदी पहेली नंबर 2

हाथी घोड़े ऊंट सिपाही
राजा मंत्री करे लड़ाई।
बिना शस्त्र के हैं सब लड़ते
छूटे नहीं परस्पर अड़ते

हिंदी पहेली नंबर 3

वर्दी पहन उठाकर थैला
नियत समय पर वह चल देता।
गली-गली, घर-घर जाकर के
जिसका हो उसको दे देता।

हिंदी पहेली नंबर 4

ऐसी कौनसी चीज है
जो कभी घटती नहीं है ?

हिंदी पहेली नंबर 5

लाल डब्बा पीले खाने

उस में लगे मोती के दाने |

हिंदी पहेली नंबर 6

कपड़ेबाल बनाती है वह,
खाती नहीं कतराती है वह।

हिंदी पहेली नंबर 7

मुझे सुनाती सब की नानी

प्रथम कटे को होती हानि |

बच्चे भूले खाना पानी

एक था राजा एक थी रानी |

हिंदी पहेली नंबर 8

कोर्ट कचहरी या थाना हो
हर जगह लोग मुझे खाते हैं।
दिखता हूं न मैं फलता हूं
फिर भी मुझसे काम चलाते हैं।

हिंदी पहेली नंबर 9

चार और चार मिलकर कब,

आठ से अधिक बनते हैं ?

हिंदी पहेली नंबर 10

ऐसी कौन सी चीज़ है जिसे

आगे से बनाया भगवान ने

और पीछे से बनाया इंसान ने?

हिंदी पहेली नंबर 11

इस हिंदी पहेली जवाब दो,
तो मानेंगे तेज बुद्धिमान दिमागवाला

1) एक sweet का नाम ?
2) एक medecine का नाम ?
3) एक film का नाम ?
4) एक लड़की का नाम.?
5) एक city का नाम ?
6) एक car का नाम ?
7) एक जगह का नाम ?
8) एक doggy का नाम ?

कोई ऐसा जवाब दो जो इन 8 का 1 ही नाम हो ??

कृपया अपना जवाब कमेंट में लिखकर दे

👍🏻👍🏻👍🏻 best of luck

Answer Here

उत्तर जानने के लिए यहाँ Click करे

उत्तर :
1. द्रव्य Liquid
2. शतरंज का खेल
3. डाकिया
4. उम्र
5. आनर
6. कैंची
7. कहानी
8. कसम
9. 44
10. बैलगाड़ी Bullkart
11. हनी Honey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *