हिंदी मजेदार पहेलियाँ – Hindi Majedar Paheliyan

हिंदी पहेली नंबर 1

ऐसी कौन सी चीज है जिसके पैर नहीं हैं

फिर भी वह चढ़ती भी है और उतरती भी है ?

हिंदी पहेली नंबर 2

दुनिया में सबसे तेज गति

चीज किसकी होती है ?

हिंदी पहेली नंबर 3

काला रंग मेरी है शान,

सबको मैं देता हूँ ज्ञान।

शिक्षक करते मुझ पर काम,

नाम बताकर बनो महान।।

हिंदी पहेली नंबर 4

वह क्या है जो वर्ष में एक बार

और रविवार में दो बार आता है ?

हिंदी पहेली नंबर 5

हरी थी मन भरी थी

लाख मोती जड़े थी।

राजाजी के बाग में

दोशाला ओढ़े खड़ी थी।।

हिंदी पहेली नंबर 6

पत्थर पर पत्थर,

पत्थर पर पैसा।

बिना पानी के घर बनाए,

वह कारीगर कैसा।।

हिंदी पहेली नंबर 7

वह कौनसा जीव है जो छ: दिन

तक अपनी सास रोक सकता है

हिंदी पहेली नंबर 8

अगर कोई ६० किलोग्राम का व्यक्ति

चाँद पर जाता है तो उनका वजन कितना होगा ?

हिंदी पहेली नंबर 9

एक फूल है काले रंग का,

सिर पर सदा सुहाए।

तेज धूप में वो खिल जाता,

छाया में मुरझाए।।

हिंदी पहेली नंबर 10

वह कौनसा जीव है

जिसका दूध कभी नहीं फटता ?

हिंदी पहेली नंबर 11

दिमाग का कौनसा हिस्सा

निकल देने से डर नहीं लगता है ?

हिंदी पहेली नंबर 12

औरों के घर घुस जाए।

जब तक घर का कोई जागे,

जो पा जाए लेकर भागे।।

कृपया अपना जवाब कमेंट में लिखकर दे

👍🏻👍🏻👍🏻 best of luck

Answer Here

उत्तर जानने के लिए यहाँ Click करे

उत्तर :

1- Tharmameter

2- प्रकाश Light Prakash

3- Blackboard

4-V

5 – भुट्टा

6 – मकड़ी

7- बिच्छू

8- १६.5% काम होता है उसका वजन होगा ९.९किलो हो जायेगा

9 – छाता

10 -उतनी का दूध

11 – एमिग्डाला

12 -चोर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *