Happy Friendship Day 2024 in India

30 जुलाई 2024 का दिन दुनिया भर में फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) के रूप में मनाया जा रहा है ।यह दिन मुख्य रूप फ्रेंडशिप सेलिब्रेट करने और याद करने के लिए किया जाता है । इस साल 2024 में फ्रेंडशिप डे (Friendship Day 2024) 30 30 जुलाई 2024 को मनाया जा रहा है । फ्रैंडशिप डे को हर साल अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है | इस मौके पर दोस्त एक दूसरे को शुभकामना बधाई देते हैं | इसके अलावा दुनिया भर के स्कूलों के बच्चे एक दूसरे को फ्रेंडशिप बैंड्स भी गिफ्ट करते हैं | इसके लिए बच्चो में बहुत उत्त्साह होता है, बच्चे एक महीने पहले से ही इससे सेलिब्रेट करना शुरू कर देते है और अपनी पॉकेट मनी बचाना शुरू कर देते हैं । अपनी सेविंग्स से अपने दोस्तों के लिए फ्रेंडशिप बैंड्स खरीदते हैं।

फ्रेंडशिप डे (Friendship Day 2024 India) हर साल अगस्‍त के पहले रविवार को मनाया जाता है | इस दिन को लोग अपने दोस्तों के साथ सेलिब्रेट करते हैं | इस दिन लोग दोस्तों के साथ पार्टी करते हैं और घूमने जाते हैं | दोस्तों के बीच इस दिन का खास महत्व हैं |जिस तरह पिता के लिए Fathers Day और मां के लिए Mothers Day समर्पित होता है उसी प्रकार दोस्तों के लिए फ्रेंडशिप डे समर्पित होता है | फ्रेंडशिप डे के मौके पर लोग अपने दोस्तों को कार्ड, फूल और चॉकलेट गिफ्ट करते हैं | फ्रेंडशिप डे पर बॉलीवुड में कई गाने भी बने हैं जो दोस्ती को दर्शाते हैं |

Friendship Day क्यों मनाया जाता है –

Friendship day को कई देशों ने अपनाया है और इसे वे मानते है इसे पहली बार पराग्वे में 1958 में अंतर्राष्ट्रीय मैत्री दिवस (International Friendship Day) के रूप में प्रस्तावित किया गया था | हालांकि, इसे 1930 में जॉयस हॉल द्वारा हॉलमार्क कार्ड से उत्पन्न किया गया था | संयुक्त राष्ट्र ने अंतत: 30 जुलाई को आधिकारिक अंतर्राष्ट्रीय मैत्री दिवस (International Friendship Day) के रूप में घोषित किया | भारत में यह अगस्त महीने के पहले रविवार को मनाया जाता है | 1998 में संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव कोफी अन्नान की पत्नी, नैन अन्नान ने यूएन में विनी द पूह को मित्रता के वैश्विक राजदूत के रूप में घोषित किया

इतिहास में फ्रेंडशिप डे के बारे में बताया जाता है कि साल 1930 में एक व्यापारी ने इस दिन की शुरुआत की थी। जोएस हाल नाम के इस व्यापारी ने एक दिन ऐसा रखना चाहा, जिस दिन दो दोस्त आपस में इसे सेलिब्रेट कर सके एक दूसरे को गिफ्ट्स और कार्ड्स दे सके । यह भी माना जाता है कि साल 1930 में जॉयस हॉल ने हॉल्मार्क कार्ड्स से इसकी शुरुआत कर दी थी। जोएस ने इस खास दिन को मनाने के लिए 2 अगस्त का दिन चुना था ।

बाद में विश्व के कई सारे देशो जैसे यूरोप और एशिया के बहुत से देशों को फ्रैंडशिप डे अच्छा लगा। सभी देशो ने इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए हर साल फ्रेंडशिप डे मनाने का फैसला लिया गया।हालांकि 27 अप्रैल 2011 को संयुक्त राष्ट्र संघ की आम सभा में इस दिवस को हर साल 30 जुलाई को मनाने का निर्णय लिया गया। भारत सहित कई दक्षिण एशियाई देशों में अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है ।

Friendship Day का महत्व –

ऐसा कहा जाता है की दोस्ती वही है जो दोस्त वक़्त में साथ दे। एक अच्छा दोस्त दुनिया का सबसे खूबसूरत तोहफा है जो हमारी जिंदगी के खुशनुमा पलों में तो हमारा साथी होता ही है, दुख और दर्द का भी साथी होता है | ऐसी ही दोस्ती को समपिर्त दिवस Friendship Day है | भारत में लोग एक दूसरे को कार्ड, फ्रेंडशिप बैंड, फूल, गिफ्ट वगैरह देकर इसे मनाते हैं | लेकिन सबसे जरूरी जो बात है, वह है दोस्त को समय देना और उनके साथ सेलिब्रेट करना | तो आप भी अपने दोस्तों संग मिलकर इस दिन को यादगार बनाइए। Happy Friendship Day !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *