हिंदी मजेदार पहेलियाँ -Hindi Majedaar Paheliyan

हिंदी पहेली -1

दो गूंगे और बहरे दोस्त एक बार मूवी देखने जाते हैं।
एक मूवी टिकट का प्राइज 50 रुपये होता है। उसमें से
एक दोस्त टिकट काउंटर पर 100 रुपये देता है

पर टिकट काउंटर पर बैठा आदमी उसे
बिना देखे ही मूवी के दो टिकट्स दे देता हैं।

क्या आप बता सकते हैं उसने दो टिकट क्यों दिया?

हिंदी पहेली -2

आपने एक रेस में भाग लिया और
आपने दूसरे नंबर वाले रेसर को पीछे छोड़ दिया
बताओ आप किस नंबर पर पहुँच गए ..??

हिंदी पहेली -3

आपने एक रेस में भाग लिया और आपने
सबसे पीछे वाले रेसर को पीछे छोड़
दिया बताओ आप किस नंबर पर पहुँच गए ..??

हिंदी पहेली -4

उलझाने वाला दिमाग घूमने वाला गणित है आसान है
पेन पेन्सिल और कैलकुलेटर का इस्तेमाल नहीं करना है
सिर्फ दिमाग इस्तेमाल करना है..
.
1000 ले अब उसमे 40 जोड़े अब उसमे 1000 और जोड़े अब इसमें 30 जोड़े. अब इसमें 1000 और जोड़े. अब इसमें 20 और जोड़े अब इसमें 1000 और जोड़े. अब इसमें 10 और जोड़े बताओ कितना जोड़ हुआ..??

हिंदी पहेली -5

मैरी के पिता की पांच बेटी है

  1. सना
  2. टाना
  3. टिनी
  4. टोनो बताओ पांचवी का क्या नाम होगा

हिंदी पहेली -6

एक गूंगे आदमी को ब्रश लेना है तो वह दुकानदार से ब्रश कैसे मांगेगा..??
जवाब – मुंह खोलके दांत दिखाकर ऊँगली से ब्रश की तरह इशारा करके ठीक है ना
सवाल ये नहीं है सवाल तो ये है की एक अँधा आदमी दुकानदार से चस्मे के लिए कैसे इशारा करेगा..??

हिंदी पहेली -7

ऐसी कौन सी चीज़ है जिसे
गरीब लोग फेंक देते है और
अमीर अपनी जेब मे रख लेते है?

हिंदी पहेली -8

ऐसी कौन सी चीज़ है जिसे खरीदते हैं
पीने के लिए लेकिन पीते नही हैं?

हिंदी पहेली -9

भारत देश का राष्ट्रीय फल कौन सा है?

A : आम

B : पपीता

C : टमाटर

D : केला

हिंदी पहेली -10

दुनिया मे सबसे ज्यादा बार फूलती है
फिर भी उसके आकर में
कोई परिवर्तन नही होता?

सभी पहेलियों के उत्तर जानने के लिए कमेंट करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *