हिंदी मजेदार पहेलियाँ – Hindi Paheliyan

दास बनाके सबको रखता बच्चे हो या जवान

पहेली 1- दास बनाके सबको रखता बच्चे हो या जवान
पढ़ाई ये किसी को न करने देता
इसके कारन प्यार से लेकर चप्पल मिलता
ना हो साथ तो दिल बड़ा मचलता
जब हो साथ तो टाइम का पता ही नहीं चलता

उत्तर – मोबाइल फ़ोन

पहेली 2- सफ़ेद तन हरी पूछ
ना बूझे तो मम्मी से पूछ

उत्तर – मूली

पहेली 3- चार अक्षर का मेरा नाम टीम टीम तारे बनाना मेरा काम
शादी उत्सव या त्यौहार सब जलाये मुझको बार बार

उत्तर – फुलझड़ी

पहेली 4- अंत कटे तो गीत सुनाऊ
मध्य कटे तो संत बन जाऊ
अंत कटे साथ बन जाता
सम्पूर्ण सबके मन को भाता

उत्तर – संगीत

पहेली 5- पैर नहीं फिर भी चलती रहती
दोनों हाथो अपना मुँह पोछती रहती

उत्तर – घडी

पहेली 6- तुम बुलाओ चाहे न बुलाऊ मैं तो आउंगी
तुम्हारे घर कमरे में रहूंगी
किराया भाड़ा न दूंगी
तुम मुझे पकड़ न पाओगे
और मेरे बिन रह न पाओगे
बूझ गए तो ज्ञानी न बूझे तो मूरख

उत्तर – हवा

पहेली 7- पत्थर पर पत्थर कैसा
बीना पैसा के काम करता
और बिना पानी के घर बनता
बताओ तो वह प्राणी कैसा

उत्तर – मकड़ी

पहेली 8- बिना खाये पिए सबके घर में रहता
ना हँसता हु ना रोटा हु
घर की रखवाली करता हु

उत्तर – टाला

पहेली 9- सींग है पर बकरी नहीं
काठी है पर घोडा नहीं
ब्रेक है पर कार नहीं
घंटी है पर किवाड़ नहीं

उत्तर – सायकिल

पहेली 10- एक फूल है काले रंग का
सर पर सदा सुआहाये
तेज धुप देख कर वो खिल जाता
छाव देख वो मुरझा जाता

उत्तर – छाता

पहेली 11- जनम दिया रात ने
सुबह ने किया जावन
दिन ढलते ही इसकी निकल गयी जान

उत्तर – समाचार पत्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *