हिंदी कंप्यूटर इंटरनेट सामान्य ज्ञान – Computer Internet GK Question

1. निम्न में से कौन सोशल मीडिया वेबसाइट नहीं है ?

(A) गूगल प्लस
(B) फेसबुक
(C) ऑरकुट
(D) जीमेल

2. चिंहात्मक डाटा(Alphanumeric Data)में प्रयोग किया जाता है ?

(A) चिन्हों का
(B) अंको का
(C) अक्षरों का
(D) उपरोक्त सभी

3. माइक्रोप्रोसेसर किस पीढ़ी का कंप्यूटर है ?

(A) प्रथम पीढ़ी
(B) द्वितीय पीढ़ी
(C) तृतीय पीढ़ी
(D) चतुर्थ पीढ़ी

4. निम्न में से कोनसा इनपुट डिवाइस है ?

(A) प्रिंटर
(B) सर्वर
(C) कीबोर्ड
(D) मॉनिटर

5. इनमें से कौन कंप्यूटर का गुण नही है ?

(A) जल्द निर्णय लेने की क्षमता
(B) बुद्धिहिन
(C) विविधता
(D) गोपनीयता

6. बैंकिंग लेनदेन में ECS का अर्थ है ?

(A) इलेक्ट्रानिक क्लियरिंग सर्विस
(B) एक्सेस क्रेडिट सुपरवाइजर
(C) एक्स्ट्रा कैश स्टेट्स
(D) एक्सचेंज क्लियरिंग स्टैंडर्ड

7. सर्व प्रथम पंच कार्ड का प्रयोग किसने किया था ?

(A) चार्ल्स बैबेज
(B) जोसेफ मेरी
(C) जॉन माउक्ली
(D) इनमें से कोई नहीं

8. इन्टीग्रेटेड सर्किट चिप का विकास किसने किया है ?

(A) सी. वी. रमन ने
(B) चार्ल्स बैबेज ने
(C) जे. एस. किल्बी
(D) रॉबर्ट नायक ने

9. इनफार्मेशन का कलेक्शन क्या है ?

(A) प्रिंटर
(B) फाइल
(C) प्रिंट आउट
(D) पाथ

10. ईथरनेट संबंधित है ?

(A) RAN
(B) LAN
(C) MAN
(D) WAN

11. निम्न में से कौन डेटाबेस से सम्बंधित है ?

(A) MS Word
(B) MS Excel
(C) Notepad
(D) MS Access

12. IMAC एक प्रकार का है

(A) प्रोसेसर
(B) प्रोग्राम
(C) रजिस्टर
(D) मशीन

13. निम्न में से किसका सम्बन्ध कम्प्यूटर के प्रोसेसर से नहीं है

(A) i7
(B) Android
(C) Celeron
(D) Dual Core

14. भारत में कंप्यूटर का प्रथम बार प्रयोग कहाँ किया गया था

(A) प्रधान डाकघर, नई दिल्ली
(B) प्रधान डाकघर, बेंगलुरु
(C) भारतीय सांख्यिकी संस्थान, कोलकाता
(D) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली

15. निम्न में से कोनसा इंटरनेट एक्स्प्लोरर नहीं है ?

(A) फायरफॉक्स
(B) सफारी
(C) गूगल प्लस
(D) क्रोम

16. वेबसाइट नाम में में http क्या है ?

(A) वेबसाइट का नाम
(B) प्रोटोकॉल
(C) टॉप लेवल डोमेन
(D) होस्ट

17. डिजिटल कंप्यूटर किस सिद्धान्त पर कार्य करता है ?

(A) मापन
(B) गणना
(C) विद्युत
(D) लॉजिकल

18. भारत द्वारा निर्मित सुपर कंप्यूटर है –

(A) येन्हा 3
(B) जे 8
(C) परम 10000
(D) T3A

19. विश्व का प्रथम इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल कंप्यूटर है ?

(A) सिद्धार्थ
(B) डीप
(C) परम
(D) एनीयक

20. कंप्यूटर निम्नलिखित में से कौन सा कार्य नही करता है ?

(A) आउटपुटिंग
(B) इनपुटिंग
(C) अंडर स्टैंडिंग
(D) कंट्रोलिंग

21. गणना संयंत्र एबाकस का अविष्कार किस देश में हुआ ?

(A) अमेरिका
(B) भारत
(C) यूनान
(D) चीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *