एक व्यक्ती अपनी 3 बहनों से मिलने कुछ रकम लेकर घर से निकला।

पहले दिन वो बड़ी बहन के घर गया।
जब वो स्नान करने गया तो बड़ी बहन ने भाई के कपड़ों की जेबों की तलाशी ली। जितनी रकम जेब में थी, उतनी ही रकम बड़ी बहन ने अपने पास से मिलाकर वापस भाई की जेब में रख दी।
विदा लेते समय भाई ने बहन को 2000 रुपए दिए।

अगले दिन भाई मंझली बहन के घर गया।
भाई के स्नान को जाते ही मंझली बहन ने भी तलाशी ली और जेब में जितनी रकम थी उतनी ही अपनी तरफ से मिलाकर भाई की जेब में रख दी।
विदा लेते समय भाई ने बहन को 2000 रुपए दिए।

अगले दिन भाई छोटी बहन के घर गया।
छोटी बहन ने भी जेब की रकम के बराबर रकम भाई की जेब में रख दी।
विदा लेते समय भाई ने छोटी बहन कक 2000 रुपए दिए।

घर पहुँचने पर भाई की जेब में 5000 रुपए बचे हुए थे।

तो अब सवाल ये है कि,
तीनों बहनों से मिलने के लिए भाई, कितनी रकम लेकर निकल था ????
समय समय पर दिमाग की कसरत होनी चाहिए !

उत्तर जानने के लिए यहाँ Click करे

इस पजल के लिए पीछे से हल करना आसान होगा।

छोटी बहन के यहाँ वो ( 5000 + 2000 )/2 = 3500 रकम लेकर आया होगा
मंझली बहन के यहां वो ( 3500 + 2000 )/2 = 2750 रकम लेकर आया होगा
इसी तरह बढ़ी बहन के यहाँ वो ( 2750 + 2000 ) / 2 = 2375 की रकम लेकर आया होगा

5 thoughts on “भाई कितनी रकम लेकर निकला था ?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *