हिंदी मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित

पहेली – तीन अक्षर का मेरा नाम उल्टा सीधा एक समान?
उत्तर – कनक, नयन , डालडा, जहाज

पहेली – ऐसी कौन सी चैन है जिसे आप खोल या बंद नहीं कर सकते हैं ?
उत्तर – जैकी चैन (A Chinese Actor)

पहेली – एक रूमाल के चार कोने हैं. उनमें से अगर दो कोनों को काट दिया जाए तो कितने कोने बचेंगे ?
उत्तर – 6

पहेली – A और B में क्या अंतर है ?
उत्तर – A स्वर जबकि B व्यंजन है

पहेली – ऐसी कौन सी चीज है जो पैदा तो समुद्र में होती है लेकिन रहती घर में है ?
उत्तर – नमक

पहेली – ऐसा कौन सा गेट है जिसमें से हम निकल नहीं सकते ?
उत्तर – India Gate

पहेली – ब्लैक हूँ भैया जी पर बोर्ड नहीं
बोर्ड हूँ जिस पे नाचे उंगली उंगली
कर जाती अक्षर अक्षर वह काम
जो ना कर पाये पेन पेन्सिल पगली।।

उत्तर – कंप्यूटर कीबोर्ड

पहेली – नाम सुनकर मेरा दिमाग में मचे हलचल
बिना मुझ से लड़े तुम रहोगे निष्फल
खाले तु बादाम जपकर प्रभु का नाम
निश्चित समय में जीत के मुझे से
जा पाले अपना मुकाम ||

उत्तर – एग्जाम / परीक्षा

पहेली – तु चाहे तो आग लगा दूँ
तु चाहे तो खाना बना दूँ।
तेरे घर में जो थोड़ी घुमलूँ
तो तेरे घर के द्वार खुलवा दूँ।।

उत्तर – एलपीजी गैस

पहेली – सब देख के मुझको बोले कली इधर चली उधर चली।
जो कर लूँ मैं दूध स्नान या खा जाऊं खाने का सामान
मिले रोशनी के मुझे पकवान।।

उत्तर – छिपकली

पहेली – धार हूँ समझदार हूँ काबू में रहूं तो चिर फाड़
वरना फिर हथियार हूँ। चला के देख लो दिल पे किसी के
दो कर दे ऐसा वार हूँ।।

उत्तर – चाकू / कटार

पहेली – बड़ा ही धनवान हूँ
रूपचंद जी का स्थान हूँ।
दिखा कर मेरी हेल्थ
लूटने की दूकान हूँ।।

उत्तर – पर्स / बटवा

पहेली – रंग – बिरंगी इठलाती हूँ
खुशबू के संग मंडराती हूँ।
पकड़ ना चाहो तुम मुझको
तुम्हे प्यार से ललचाती हूँ।।

उत्तर – तितली

पहेली – ले लूँ तेरा वह पल फिर दे दूँ तुझे वह पल।
दिखा दूँ तेरा रूप कँवल देर से देखा उम्र गई ढल।

उत्तर – कैमरा

पहेली – करे जो तुम्हारे तन की सुरक्षा मैं उसको सीधा करती हूँ।
बॉडी में तुम्हारे लगे जो प्यारा प्यार की वह गर्माहट भरती हूँ।।

उत्तर – प्रेस / इस्त्री

पहेली – खुशबू का गोदाम हूँ प्रीत का सम्मान हूँ।
हूँ कोमल काया वाला सो 1 दिन का मेहमान हूँ।।

उत्तर – फूल

पहेली – साउंड मेरा छेड़े है सुर सुनके तुम देखे टुकुर टुकुर।
दिख गया तो ले लो जान वरना कर दो अपना रक्तदान।।

उत्तर – मच्छर

पहेली – नाम हमारा छोटा काम हमारा खोटा।
दाँत हमारे गन्दे पर तेज तीखे चंगे।
जिस घर में हम जाते घरवाले छोड़ने आते।
वरना पकड़ अपना सिर देखते मेरा कारनामा।।

उत्तर – चूहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *