हिंदी पहेलियाँ दिमाग लगाओ 2024

Hindi Majedar Paheliyan – Aadat Kuchh Kar Gujar Jaane Ki Jaroorat Bus Aapka Sath Nibhane Ki

1.
आप खोलो तो बोलें
तुम्हारे अंगना डोलें।
बंद कर दो जो आप हमें
तो आप खुद को ही खोलें।।

2.
हिमालया से खिली कली
हिम हिम में पली बढ़ी।
गर्मी में मेरी ठंडक की आदत
तुम्हारी जुबां पर क्यों पड़ी।।

3
दुशमन में भी दोस्त दिखा दे
साम दाम दंड सब सीखा दे।
इज्जत बड़ा दे, बम से उड़ा दे
करके घपला चल नाम बता दे।

4
कर ले जो मन को काबू
बना दे चाकर या बाबू।
छूने का उसे करे है मन
पिटवा दे जो हुए बेकाबू।।

5
तीन टांगो पे होके सवार
चलता जा रहा मेरा यार।
सुबह से रुके ना शाम
उल्टा ऊपर से करे राम राम।।

6
यादों को छिपा के रखती
वो लम्हा समा के रखती।
आज देख उसका चेहरा
तु आज से तुलना करती।।

7.
आदत कुछ कर गुजर जाने की
जरूरत बस आपका साथ निभाने की।
कहानियों को दी साँसे, इतिहास किया दफ़न
मैंने ही सींचे सपने, करो मेरी शक्ति को नमन।।

8
खड़ा हुआ था तुम्हारे लिए
जब दिखे तत्पर शरण आने को।
पेट तुम्हारा तृप्त किया
लगे जब भूख मिटाने को।
बिन मेरे बदसूरत संसार
है करोड़ों नस्ल का मेरा परिवार।।

9.
चार पैर हैं दो हाथ हैं
दूंगी सहारा जब तु साथ है।
चाहे दिन है चाहे रात है
मेरी औकात की होती बात है।

10.
मुझे देख तु मुस्काये
जो गई ढूंढ ना पाये।
छिपा के रखती सिलवटें
क्योंकि तुम सुन्दर कहलाये।।

11.
हवा में घुल जायेगा
अभी अभी निकला है
दोगे तकलीफ तो और निकल आयेगा
क्योंकि बड़ा ही पगला है
छोटा है शर्मिला है
कभी लगता बुरा
कभी बहुत प्यारा
जैसा भी है चमकीला है।

12.
दिल में आग रखता हूँ
जलने की प्यास रखता हूँ।
दिन रात जला कर पेट अपना
तेरे पेट का ख्याल रखता हूँ।

13.
आसमान हूँ मैं तुम्हारा
देता हूँ तुमको सहारा।
मेरे ऊपर बैठ जाओ तो
दूर दूर तक दिखे नजारा।।

14.
रगड़ रगड़ के, रगड़ रगड़ के
चमका दिए मोती
जब भी तुम सोती
विलुप्त हो जाते मोती
मोती का कितना रखता ख्याल
चलेगा पता जब हँसेगा लाल

15.
ठंडा ठंडा कूल कूल
नहीं मनाली डर्मी कूल
जो गए आज खाना भूल
आओ मेरे पास दूंगा कूल कूल

16.
मुंह से ऊई निकला
हाथ लगाया रुई निकला।
देख तुम्हारी शक्ल बेचारी
तुझे ठीक करने को
जी मेरा मचला।

17.
वैसे तो मैं हूँ तुम्हारी शान
शान को सिर पे बिठा दिया
तो हो जाये घोर अपमान
घिस घिस के सेवा तुम्हारी पूरी
मेरा जुड़वाँ भी करे मजदूरी।

18.
मेरी याद तुझे जब आयेगी
जब तु मेरे बिना
मेरे भाई को ले जायेगी।
जान बसी है भाई की मुझ में
क्योंकि मैं जान फूंकता
पर तेरी जान बसी क्यों भाई में
यह तो खुद भाई भी सोचता।।

19.
पप्पू अपने सिर के साथ कंधे पर
भी शेम्पू लगाता है। आखिर क्यों ?

20.
वह कौनसी जगह है जहाँ यदि 100 लोग जाते हैं
तो 99 लौटकर आते हैं।

21.
कहाँ पर यदि 100 जायेंगे तो 101 वापिस आएंगे –

strong> Hindi Paheliyan Question Answer Here

उत्तर जानने के लिए यहाँ Click करे

Hindi Paheliyan Question Answer :

उत्तर 1– दरवाज़ा या खिड़की
उत्तर 2– आइसक्रीम
उत्तर 3– राजनीति या सत्ता
उत्तर 4– लड़की
उत्तर 5– छत का पंखा
उत्तर 6– तस्वीर या फोटो
उत्तर 7– कलम / पेन
उत्तर 8– वृक्ष / पेड़
उत्तर 9– कुर्सी
उत्तर 10– मुस्कान / हँसी
उत्तर 11– आंसू
उत्तर 12– चूल्हा
उत्तर 13– छत
उत्तर 14– टूथ ब्रश
उत्तर 15– फ्रीज़
उत्तर 16– इंजेक्शन
उत्तर 17– जूते / चप्पल
उत्तर 18– मोबाइल चार्जर
उत्तर 19– क्योंकि शैम्पू है Head & Shoulder
उत्तर 20– श्मशान या कब्रिस्तान
उत्तर 21– बारात में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *