एक रात को 7 चोर आम चोरी करके सो रहे होते है. उनमे से 2 चोर उठ कर सारे आम आपस में बराबर बराबर बाँट लेते है, तब एक जाता है. तभी तीसरा चोर उठ जाता है, और वो तीनो सारे आम फिर से आपस में बाँट लेते है, तब भी एक आम बच जाता है. ऐसे करते करते सारे चोर उठते है, और हमेशा एक आम बच जाता है. किन्तु सरे चोर उठने के बाद आम बांटने पर कोई भी आम नहीं बचता।
तो बताओ उन चोरो ने कम से कम कितने आम चुराएं होंगे ?

उत्तर जानने के लिए यहाँ Click करे

मान लो की चोरो ने x आम चुराए, तो x 7 का पूरा multiple होना चाहिए।

और,
x = 1 + N1*2; // जब 2 लोगो में बांटते है
x = 1 + N2*3; // जब 3 लोगो में बांटते है
x = 1 + N3*4;
x = 1 + N4*5;
x = 1 + N5*6;
x = N6*7;

यहाँ, N1, N2, N3, N4, N5 सभी पूर्णांक है.
ऊपर से -> N1*2 = N2*3 = N3*4= N4*5 = N5*6 = y

यहाँ, y 2, 3 , 4 और 5 से पूरी तरह भाज्य(divisible) होना चाहिए.

LCM of 2, 3, 4, 5, 6
2, 3, 2*2, 5, 2*3 => 2*3*2*5 => 60

also, यह कॉमन मल्टीप्ल + 1, 7 से पूरी तरह से भाज्य होना चाहिए।

तो
60*k + 1 = 7 का मल्टीपल
k की सबसे छोटी वैल्यू = 5
तो 7 चोरो ने 301 आम चुराए

3 thoughts on “7 चोरो ने कितने आम चुराये ? Maths Puzzles”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *